TRENDING TAGS :
MSME पखवाड़े का आयोजन, CM ने कई को किया सम्मानित
प्रदेश में छोटे और लघु उद्यमियों को बढावा देने के मकसद से एम.एस.एम.ई पखवाड़े का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यलय में आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को प्रदेश भर से आए उद्यमियों के बीच सरकार समेत बैंकर्स ने अपनी बातें रखीं। इस मौके पर एम.एस.ए
देहरादून: प्रदेश में छोटे और लघु उद्यमियों को बढावा देने के मकसद से एम.एस.एम.ई पखवाड़े का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यलय में आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को प्रदेश भर से आए उद्यमियों के बीच सरकार समेत बैंकर्स ने अपनी बातें रखीं। इस मौके पर एम.एस.एम.ई पोर्टल भी लॉन्च किया गया। इसके साथ ही हथकरघा, शिल्पकार और छोटे उद्योगों से जुडे प्रदेश भर के चुनिंदा उद्यमियों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 करोड़ तक की लागत के उद्यम की स्थापना के लिए लोगों को ज़िलाधिकारी स्तर से मदद मिलेगी, उन्हें देहरादून के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। प्रदेश में छोटे सहायता समूहों से लेकर प्रिन्टिग व्यवसाय को लाभ पहुचानें के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नें साफ किया कि जल्द सरकार अब प्रिन्टिंग से जुडे टेंडरों को स्थानीय लोगो को ही देने को लेकर विचार बनाने जा रही है।
इसको लेकर भले ही सरकार को राज्य से बाहर से प्रिंटिग करवाने के मुकाबले 2 से 3 प्रतिशत तक ज्यादा देनें पडे मगर प्रदेश में रोजगार के मकसद से सरकार जल्द ये कदम उठा सकती है।