×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Uttarakhand News: उत्तराखंड के नये डीजीपी के लिए नामों का पैनल शासन को भेजा, दीपक सेठ रेस में सबसे आगे

Uttarakhand News: राज्य में नये पुलिस महानिदेशक के चयन की क़वायद तेज हो गयी है। पुलिस महकमे की ओर से राज्य सरकार को तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल भेज दिया गया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 24 Oct 2023 6:09 PM IST
Panel of names sent to the government for the new DGP of Uttarakhand, Deepak Seth is at the forefront of the race
X

 आईपीएस दीपम सेठ, पीवीके प्रसाद तथा अभिनव कुमार: Photo- Social Media

Uttarakhand News: राज्य में नये पुलिस महानिदेशक के चयन की क़वायद तेज हो गयी है। पुलिस महकमे की ओर से राज्य सरकार को तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नामों का पैनल भेज दिया गया है। जल्द ही ये तीनों नाम संघ लोक सेवा आयोग को भेजे जायेंगें। आयोग इनमें से एक नाम पर अपनी सहमति की मुहर लगाकर केंद्रीय गृह मंत्रालय को अवगत करा देगा। इसके बाद राज्य सरकार उस अफ़सर को राज्य का डीजीपी मनोनीत कर देगी।

1995 बैच के दीपम सेठ रेस में सबसे आगे

सूत्रों की मानें तो जिन तीन नामों का पैनल बना है, उनमें 1995 बैच के दीपम सेठ, पीवीके प्रसाद तथा अभिनव कुमार के नाम शामिल हैं। दीपम सेठ इस समय आईटीबीपी में प्रतिनियुक्ति पर एडीजी स्थापना के पद पर तैनात हैं। इसी बैच के पीवीके प्रसाद पीएसी में तैनात हैं। जबकि 1996 बैच के अभिनव कुमार की इंटेलिजेंस में तैनात हैं।

सेठ ही उत्तराखंड के अगले डीजीपी

राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार नवंबर महीने की नौ तारीख़ को सेवा निवृत्त हो रहे हैं। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक़ सेठ ही उत्तराखंड के अगले डीजीपी बनेंगे। क्योंकि केंद्र में मंत्री रहे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भी उनके लिए पूरी ताक़त झोंके हैं।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story