TRENDING TAGS :
उत्तरकाशी के पोखरी में सड़क के लिए अब स्कूली बच्चे भी कर रहे प्रदर्शन
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के पोखरी गांव के लोगों ने बुधवार (24 जनवरी) को सड़क की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। जिला मुख्यालय से लगे गांव पोखरी के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर कई बार आंदोलन किए हैं। मांग पूरी नहीं होने पर अब स्कूली बच्चों को भी सड़कों पर उतरना पड़ रहा है।
ग्राम पोखरी की महिलाएं और स्कूली बच्चे एकत्रित होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द गांव के लिए सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया जाए। बच्चों ने बताया, कि 'हमें स्कूल जाने के लिए रोज एक किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है, काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।'
10 साल बाद भी नहीं बनी सड़क
जिला मुख्यालय के निकटवर्ती एनआईएम बैंड से पोखरी तक एक किलोमीटर सड़क स्वीकृति के 10 साल बाद भी नहीं बन सकी है। एनआईएम बैंड से पोखरी गांव तक 2007 में सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली थी। जबकि लडाड़ी के ऊपर एनआईएम बैंड तक सड़क पहले से ही बनी है, लेकिन 10 साल गुजर जाने के बाद भी पोखरी तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो सका है।
'गांव वाले ही डाल रहे अड़चन'
अधिकारियों का कहना है, कि 'पोखरी के ग्रामीणों के कारण पोखरी मार्ग का काम शुरू नहीं हो पा रहा है। दरअसल, ग्रामीण पेड़ काटने नहीं दे रहे हैं, जबकि अन्य स्थान से कोई लेआउट नहीं है। ग्रामीणों का विवाद सुलझाने के बाद मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।'