×

PM Modi in Uttarakhand: आज पीएम देवभूमि में देंगे 17,500 करोड़ की सौगात, बरेली में उतरेगा मोदी का विमान

PM Narendra Modi in Uttarakhand: आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में होंगे, जहां पर वे हल्द्वानी (Haldwani) में राज्य को 17 हजार 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगात भेंट करेंगे। इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से मंगलवार को बयान जारी किया गया था।

Network
Newstrack Network / Shreya
Published on: 30 Dec 2021 8:57 AM IST (Updated on: 30 Dec 2021 2:49 PM IST)
PM Modi in Uttarakhand: आज पीएम देवभूमि में देंगे 17,500 करोड़ की सौगात, बरेली में उतरेगा मोदी का विमान
X

पीएम मोदी (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

PM Narendra Modi in Uttarakhand: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunaav) होने में बस कुछ ही महीने का वक्त बचा है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल जनता से तमाम तरह के वादे करने में जुटी है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी की सरकार (BJP Government) चुनाव से पहले लोगों को करोड़ों की सौगात देने में जुटी हुई है। इस बीच आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में होंगे, जहां पर वे हल्द्वानी (Haldwani) में राज्य को 17 हजार 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगात भेंट करेंगे। इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से मंगलवार को बयान जारी किया गया था।

पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री लखवाड़ बहुउद्देश्यीय परियोजना का शिलान्यास करेंगे। पहली बार इसकी योजना 1976 में बनी थी। इस परियोजना से छह राज्यों को लाभ मिलेगा। खास बात यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बरेली स्थित वायुसेना के एयरपोर्ट पर उतरेंगे। पीएम का विमान त्रिशूल एयरबेस पर उतरेगा। वही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी गुरुवार को बरेली में पहुचेंगे, जहां वे जन विश्वास रैली करेंगे।

पीएम मोदी का कार्यक्रम (PM Modi Ka Karyakaram)

पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 23 परियोजनाओं में से 17 परियोजनाओं शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे। इसकी कुल लागत 14,100 करोड़ रुपये है। जिन परियोजनाओं का शिलान्यास आज प्रधानमंत्री करने जा रहे हैं वे सिंचाई, सड़क, आवासीय, स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति समेत कई सेक्टरों से संबंधित है। इस कार्यक्रम में 6 परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा। इन परियोजनाओं की कुल लागत 3,400 करोड़ रुपये है।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट (PM Narendra Modi Tweet)

वहीं, पीएम मोदी ने इस बारे में ट्वीट किया कि देवभूमि उत्तराखंड कल उन्नति की नई ऊंचाई छूने की ओर अग्रसर होगा। हल्द्वानी में मुझे 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की 23 परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का सुअवसर प्राप्त होगा। इनमें स्वास्थ्य, सड़क और सिंचाई से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शामिल हैं।

किन राज्यों में होने वाला है विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunaav 2022)

बताते चलें कि अगले साल उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मौजूदा समय में यूपी में बीजेपी की योगी सरकार, पंजाब में कांग्रेस की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार, उत्तराखंड में बीजेपी की पुष्कर सिंह धामी सरकार, गोवा में बीजेपी की प्रमोद सावंत सरकार और मणिपुर में बीजेपी की एन. बीरेन सिंह सरकार काम कर रही है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story