×

झमाझम होगी बारिश: बर्फबारी के साथ तड़तड़ाएगी बिजली, उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को टिहरी, नैनीताल, देहरादून, चंपावत और उत्तरकाशी में बारिश होने के आसार हैं।

Network
Newstrack Network NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 12 May 2021 9:39 AM IST
Uttarakhand weather update
X

मौसम (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

देहरादून: उत्तराखंड के कई जिलों में आज भारी बारिश (Rain) के साथ बर्फबारी (Snow) होने की संभावना है। मौसम विभाग (Weather Department) ने बताया है कि राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश, बर्फबारी और बिजली गिर सकती है।

आपको बता दें कि बुधवार को उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखेगा। मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) से मिली जानकारी के मुताबिक, टिहरी, नैनीताल, देहरादून, चंपावत, अल्मोड़ा, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में बारिश होने के आसार हैं। साथ ही इन इलाकों में बर्फबारी होने के अलावा बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में 30 से 40 प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। यहां का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री होगा। बता दें कि बीते मंगलवार को देहरादून में शाम करीब चार बजे तेज हवाएं और हल्की बारिश और काले घने बादल छाए हुए थे। तेज हवाओं के कारण कई इलाकों में बिजली गुल रही।

बताते चलें कि बीते मंगलवार को देर शाम देवप्रयाग में बादल फटने की खबर सामने आई थी। मूसलाधार बारिश और बादल फटने के कारण शांता गदेरा उफान पर थी। भारी बारिश के कारण कई इमारतें ध्वस्त हो गई थी। इस प्राकृतिक आपदा में आईटीआई भवन को भी नुकसान पहुंचा है।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story