TRENDING TAGS :
उत्तराखंड पर मेहरबान हुए बादल, बारिश से खिल उठे किसानों के चेहरे
उत्तराखंड पर आखिरकार बादलों की मेहरबानी हो ही गई। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। सर्दियों में इस बार बारिश न होने से फसल को खासा नुकसान हुआ है। सूखे की आशंका से ग्रस्त किसानों के लिए ये बारिश कुछ राहत लेकर आई है।
देहरादून: उत्तराखंड पर आखिरकार बादलों की मेहरबानी हो ही गई। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। सर्दियों में इस बार बारिश न होने से फसल को खासा नुकसान हुआ है। सूखे की आशंका से ग्रस्त किसानों के लिए ये बारिश कुछ राहत लेकर आई है। दोपहर होते ही देहरादून में तेज़ हवाओं के साथ बादल घिर आए। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज तेज बारिश की चेतावनी दी थी। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड में हल्की बरसात का अनुमान है।
मौसम की बेरुखी ने खासतौर पर पर्वतीय इलाकों में किसानों को मायूस कर दिया था। पहाड़ों में सूखे के आसार पैदा होने लगे थे। सिंचाई के अभाव में फसलें बर्बादी की ओर पहुंच गई हैं। इन हालात को देखते हुए कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा था कि राज्य सरकार सूखे के हालात से निपटने की तैयारी कर रही है। लेकिन अगर देर से ही सही ठीकठाक बारिश हो जाती है तो किसानों की मुश्किलें कुछ कम होंगी। बारिश न होने से आलू समेत अन्य फसलों की बुवाई के लिए खेत तैयार नहीं हो पा रहे थे। उन इलाकों में दिक्कत ज्यादा थी जो सिर्फ बारिश पर निर्भर रहते हैं। इस बार पाले ने भी मौसमी फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। उम्मीद है आज की बारिश किसानों के चेहरे पर कुछ रौनक ले आएगी।