×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Samajwadi Party: हल्द्वानी में बेघर किए गए लोगों से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल, मदद का दिया आश्वासन

Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने आज उत्तराखण्ड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी तहसील में रेलवे द्वारा अतिक्रमण के नाम पर 50 हजार लोगों को बेघर किये गए लोगों से मिली।

Anant kumar shukla
Published on: 4 Jan 2023 7:02 PM IST
Samajwadi Party delegation met homeless people in Haldwani
X

Samajwadi Party delegation met homeless people in Haldwani

Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी के 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने आज उत्तराखण्ड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी तहसील में रेलवे द्वारा अतिक्रमण के नाम पर 50 हजार लोगों को बेघर किये गए लोगों से मुलाकात की। रेलवे द्वारा तोड़े गए घरों से परेशान लोगों ने अपना दुःख दर्द सुनाया। प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि भाजपा का इस मामले में अमानवीय एवं संवेदनशून्य व्यवहार है। तमाम गरीब लोगों को उजाड़ने से पहले उनकी उचित आवास व्यवस्था तक नहीं की गई।

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में एसटी हसन सांसद, अताउर रहमान विधायक व पूर्व मंत्री, वीरपाल सिंह पूर्व सांसद, अब्दुल मतीन सिद्दीकी प्रभारी उत्तराखण्ड प्रदेश, सोएब अहमद सिद्दीकी प्रमुख महासचिव समाजवादी पार्टी, सुरेश परिहार प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड प्रदेश, कुलदीप सिंह भुल्लर प्रदेश प्रभारी पंजाब, चंड़ीगढ, एस.के. राय प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तराखण्ड प्रदेश, अरशद खान पूर्व विधायक पूरनपुर, सुल्तान बेग पूर्व विधायक शामिल रहे।

बलवन्त सिंह की पत्नी को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रतिनिमंडल भेजेगी सपा

कानपुर देहात के ग्राम सरैय्या लालपुर पोस्ट शिवराजपुर निवासी बलवन्त सिंह की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। समाजवादी पार्टी की 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल उनकी पत्नी को आर्थिक सहायता देने के लिए दिनांक 6 जनवरी, 2023 को ग्राम सरैय्या लालपुर कानपुर देहात जएगा।

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में अमिताभ बाजपेयी विधायक, आर.पी. कुशवाहा पूर्व विधायक, जगराम सिंह पूर्व विधायक, प्रमोद यादव निवर्तमान जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी कानपुर देहात, विजय सचान पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, नीरज सिंह पूर्व प्रमुख एवं वेदव्यास निराला पूर्व प्रमुख शामिल हैं।



\
Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story