×

Sidhu Moose Wala Murder: उत्तराखंड में लॉरेंस गैंग के बदमाश धराए, हिरासत में लेकर रवाना हुई पंजाब पुलिस

Sidhu Moose Wala Hatyakand: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस ने देहरादून पहुंचकर लॉरेंस गैंग के बदमाशों को अपने हिरासत में ले लिया है और पंजाब के लिए निकल चुकी है।

Krishna Chaudhary
Published on: 30 May 2022 4:14 PM IST (Updated on: 30 May 2022 4:44 PM IST)
Sidhu Moose Wala Murder: उत्तराखंड में लॉरेंस गैंग के बदमाश धराए, हिरासत में लेकर रवाना हुई पंजाब पुलिस
X

सिद्धू मूसे वाला (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Sidhu Moose Wala Murder: पंजाबी गायक और रैपर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Singer Sidhu Moose Wala Murder Case) में पंजाब पुलिस (Punjab Police) को एक बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, उत्तराखंड एसटीएफ (Uttarakhand STF) ने दो गाड़ियां पकड़ी हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, इन गाड़ियों में लॉरेंस गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के बदमाश थे। इसकी जानकारी तुरंत पंजाब पुलिस को दी गई थी। ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि पंजाब पुलिस ने देहरादून (Dehradun) पहुंचकर सभी बदमाशों को अपने हिरासत में ले लिया है और वो वापस पंजाब के लिए निकल चुकी है।

बता दें कि रविवार शाम को पंजाबी सिंगर को मौत के घाट उतारकर सभी हमलावर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस अपराधियों की तलाश में लगातार छापे मार रही है।

सिद्धू मूसेवाला (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

हमलावरों की मदद करने का शक

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड एसटीएफ ने हेमकुंड से लौट रहे दो गाड़ियों में सवार 6 संदिग्धों को सोमवार सुबह राजाधानी देहरादून के नवा गांव चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पकड़ा था। बताया जा रहा है कि इन 6 संदिग्धों से कई घंटे पूछताछ हुई है। पुलिस को सबसे अधिक शक इन सभी में शामिल एक सिख युवक पर है, जिसका एक आपराधिक इतिहास भी रहा है।

पुलिस को शक है कि इसने हमलावरों को लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराया है और उसके बाद ये अपने साथियों के साथ हेमकुंड आ गया। बता दें कि उत्तराखंड और पंजाब एसटीएफ मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए एक संयुक्त अभियान चला रही है।

पंजाबी सिंगर की हत्या पर सियासत गर्म

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर सियासत भी गर्म है। पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार और मुख्यमंत्री भगवंत मान विपक्ष के निशाने पर हैं। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आप सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि ये कोई पहली हत्या नहीं है। जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है, तब से 90 हत्याएं हो चुकी हैं।

वहीं पंजाब सरकार की तरफ से सुरक्षा हटाने के बाद उन लोगों की सूची सार्वजनिक करने को लेकर हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट ने ऐतराज जताया है। उच्च न्यायालय ने फटकार लगाते हुए पूछा कि सुरक्षा से संबंधित कागज सार्वजनिक क्यों किए गए।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story