TRENDING TAGS :
उत्तराखंड: सपा को बड़ा झटका, जिलाध्यक्ष समेत पूरी टीम ने दिया इस्तीफ़ा
उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। उसके हरिद्वार जिला अध्यक्ष ने अपनी पूरी टीम के साथ प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध बगावत करते हुए पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ ही प्रदेश प्रवक्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी पार्टी छोड़ दी है।
हरिद्वार: उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। उसके हरिद्वार जिला अध्यक्ष ने अपनी पूरी टीम के साथ प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध बगावत करते हुए पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनके साथ ही प्रदेश प्रवक्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी पार्टी छोड़ दी है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह रावत कल जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरफान के नगला इमरती स्थित कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करने वाले थे लेकिन ऐन वक्त पर उन्होंने आने से मना कर दिया। इस से गुस्साए सपा हरिद्वार के जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इरफान ने अपनी टीम के साथ प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ बगावत करते हुए इस्तीफा दे दिया। उनके साथ ही पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र मलिक ने भी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इन सभी का आरोप है कि प्रदेश अध्यक्ष पार्टी को कमजोर कर रहे हैं।
इस्तीफा देने वालों में जिला महामंत्री नौशाद, जिला महामंत्री वसीम, विधानसभा अध्यक्ष खानपुर उस्मान, जिला उपाध्यक्ष मुनीम, नवाब, जुल्फिकार, इंतजार, मेहरबान, यूनुस, समयपाल, विनोद, मुकेश आदि ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।