×

Rain in Uttarakhand: देहरादून में तबाही लाई बारिश, उखड़कर सड़कों पर गिरे पेड़, कई वाहन क्षतिग्रस्त

Weather in Uttarakhand: देहरादून इलाके में भारी बारिश के चलते पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर गए हैं, जिसके चलते कई वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

Rajat Verma
Written By Rajat Verma
Published on: 4 July 2022 8:18 AM IST (Updated on: 4 July 2022 8:29 AM IST)
Uttarakhand Heavy rain
X

बारिश के चलते उखड़कर सड़कों पर गिरे पेड़ (photo: social media )

Rain in Uttarakhand: मानसून (Uttarakhand Monsoon) आगमन के साथ उत्तराखण्ड के कई इलाकों में भारी बारिश (Uttarakhand Rainfall) जारी है। इस दौरान पहाड़ी इलाके में यात्रियों व अन्य स्थानीय लोगों के लिए समस्याएं बढ़ गई हैं। हालिया खबर के तहत देहरादून (Dehradun) इलाके में भारी बारिश के चलते पेड़ उखड़कर सड़कों पर गिर गए हैं, जिसके चलते कई वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस घटना के मद्देनज़र कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि देहरादून की सड़कों पर जा रही गाड़ियों के बोनट पर पेड़ गिरने से गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी उत्तराखंड में जुलाई माह के पहले सप्ताह में भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है तथा पहाड़ी इलाके में यात्रा कर रहे लोगों को विशेष रूप से सतर्क और सजग रहने की हिदायत दी गई है। मानसून के मौसम में आमतौर पर पहाड़ी इलाके में पेड़ टूटने, भूस्खलन, पहाड़ से पत्थर टूटकर गिरने आदि मौसम सम्बंधी समस्याएं बनी रहती हैं, जिसके चलते खासकर पर्यटकों को विशेष रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है।

बारिश के चलते जलभराव की स्थिति

इसके अतिरिक्त अभीतक रुद्रप्रयाग सहित उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति देखी गई है तथा बद्रीनाथ जाने वाले सड़क मार्ग हाईवे को भी खराब मौसम के चलते एक दिन के लिए बन्द कर दिया गया था।

देहरादून में हुई भारी बारिश के चलते सड़कों पर कई पेड़ों के टूटकर गिरने से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है तथा इस दौरान स्थानीय प्रशासन की मदद से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सुरक्षित निकालने के साथ ही मार्ग को ज़ल्द चालू करने का प्रयास जारी है। फिलहाल, गाड़ियों पर पेड़ उखड़कर गिरने से उनमें सवार लोगों की स्थिति की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, जारी फोटो के माध्यम से मामले की गंभीरता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story