×

UBSE 10th-12th Result 2021 Declared: 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, जानें किसने मारी बाजी

UBSE 10th-12th Result 2021 Declared: उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UBSE) ने आज 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 31 July 2021 2:13 PM IST
UBSE 10th-12th Result
X

UBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

UBSE 10th-12th Result 2021 Declared: उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Uttarakhand Board of Secondary Education) ने आज 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए है। इस साल यूबीएसई (UBSE) की परीक्षा में 12वीं के 99.56 फीसदी छात्र पास हुए हैं और 10वीं की परीक्षा में 99.09 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

आपको बता दें कि आज ( 31 जुलाई) राज्य को शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय (Arvind Pandey) ने रामनगर के परिषदीय कार्यालय में हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2021 का परीक्षाफल घोषित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "जिन परीक्षार्थियों को लगता है कि वे अपनी बोर्ड परीक्षाओं में और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे, उन्हें सरकार द्वारा एक मौका और दिया जायेगा। आपकी प्रतिभा, क्षमता और सामर्थ्य पर हमें कोई संशय नहीं है। आप सभी विद्यार्थी प्रतिभावान हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "सभी विद्यार्थियों से कहना चाहता हूँ कि जिस प्रकार कोरोना महामारी के दौरान आप सभी ने धैर्य और निरंतरता के साथ अपने पठन-पाठन किया और कड़ी मेहनत की है, वह सराहनीय है।"

सभी छात्रों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, "आगे भी निरंतर मेहनत करें। दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्पबद्ध होकर किये गए सच्चे प्रयासों से सुफल अवश्य प्राप्त होते हैं। सभी परीक्षार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।"

इस साल छात्र-छात्राओं में से किसने मारी बाजी

आपको बता दें कि इस साल कक्षा 10 वीं के लड़कों ने परीक्षा में बाजी मारी है। इस परीक्षा में 99.30 फीसदी छात्रों ने उत्तीर्ण किया है, जबकि इस परीक्षा में 98.86 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। वहीं इंटरमीडिएट में लड़कियों ने बाजी मारी। इस साल 99.71 प्रतिशत छात्राएं पास हुई है, जबकि लड़कों का रिजल्ट 98.40 प्रतिशत रहा।

कैसे देखें रिजल्ट

जानकारी के मुताबिक, इस साल 12वीं के 1,22,198 छात्र पंजीकृत थे। वहीं हाईस्कूल के 1,48,350 छात्र पंजीकृत थे। जिन छात्र-छात्राओं ने अब तक अपना रिजल्ट नहीं देखा है, वे यूबीएसई (UBSE) के आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थी डिजीलॉकर (DigiLocker) या एसएमएस के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। एसएमएस के माध्यम से अपना रिजल्ट देखने के लिए अपने मोबाइल पर टाइप करें...

यदि आप 10वीं का रिजल्ट देखना है तो टाइप करें UK10 'रोल नंबर' और 56263 पर भेज दें। ऐसे ही अगर 12वीं का रिजल्ट देखना चाहते है, तो टाइप करें UK12 'रोल नंबर' और 56263 पर भेजें। कुछ समय के बाद ही आपके नंबर पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story