×

School closed: कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण बढ़ी छुट्टियां, अब 15 जनवरी तक उत्तराखंड में बंद रहेंगे स्कूल

School closed Updates: उत्तराखंड में पड़ रही भीषण सर्दी, कोहरे और शीतलहर को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। अब 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।

Jugul Kishor
Published on: 9 Jan 2023 1:18 PM IST
school closed due to cold
X

school closed due to cold (Pic: Social Media)

School closed: उत्तराखंड में पड़ रही भीषण सर्दी, कोहरे और शीतलहर को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। बढ़ रही सर्दी में प्रशासन का ये फैसला बच्चों के लिए काफी राहत भरा है। प्रशासन ने 15 जनवरी तक के लिए राज्य के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है। इस आदेश में सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूल भी शामिल हैं। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सोमवार को यह आदेश जारी किया।

प्रसाशन द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है ठंड और कोहरे के कारण सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 15 जनवरी 2023 तक बंद करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा आदेश में यह भी कहा गया है आने वाले दिनों में भी सर्दी का प्रकोप यदि ऐसा ही रहता है तो इस पर अलग से फैसला लिया जा सकता है। हालांकि मौसम विभाग आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट का अंदेशा पहले ही बता चुका है।

उत्तराखंड में आज का तापमान

उत्तराखंड में आज देहरादून का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और अधितम 19 डिग्री दर्ज किया गया है। मसूरी का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री जबकि अधिकतम 13 डिग्री है। नैनीताल में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम 12 डिग्री है। मुक्तेश्वर में आज न्यूनतम तापमान शून्य और अधिकतम 11 डिग्री है। हरिद्वार में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम 16 डिग्री है।

समूचे उत्तर भारत में सर्दी का सितम

बता दें कि इस समय बर्फीली हवाओं का असर पूरे उत्तर भारत में देखा जा रहा है। उत्तराखंड में भी सर्दी भी कहर बरपा रही है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश अगले दो-तीन दिनों तक कोहरे की आगोश में रहेगें जिसे लेकर मौसम विभाग द्वारा राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story