×

Uttarakhand By Election: CM धामी को चुनाव जिताने उतरेंगे योगी सहित बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक, लिस्ट जारी

Uttarakhand by election: BJP ने सीएम धामी के प्रचार के लिए 40 नेताओं की लिस्ट जारी की।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 11 May 2022 8:41 AM GMT
Uttarakhand by elections
X

सीएम पुष्कर सिंह धामी (Social media)

Uttarakhand By Election: उत्तराखंड में एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी है. चंपावत सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.

क्योंकि वह मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में अपनी परंपरागत सीट खटीमा से चुनाव हार गए थे. बावजूद उसके बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें फिर से राज्य की कमान सौंपी है. ऐसे में धामी के लिए उप चुनाव जीतना एक बड़ी चुनौती है. बीजेपी ने पुष्कर धामी के प्रचार के लिए अपने 40 बड़े नेताओं की लिस्ट जारी की है. जिसमें सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. योगी धामी के लिए वोट मांगने फिर उत्तराखंड जाएंगे. अभी कुछ दिन पहले ही वह उत्तराखंड के 2 दिन के दौरे पर अपने गांव गए थे.

बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक

बीजेपी नेतृत्व ने जिन 40 नेताओं की लिस्ट जारी की है. उनमें उत्तराखंड के प्रभारी दुष्यंत गौतम, रेखा वर्मा, मदन कौशिक, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, अजय भट्ट, रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत, अजय टम्टा, अनिल बलूनी, नरेश, विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत, अजय कुमार, प्रेमचंद अग्रवाल, सतपाल महाराज, चंदन राम दास, गणेश जोशी, धनसिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, सौरभ बहुगुणा, राजेंद्र भंडारी, कुलदीप कुमार, सुरेश भट्ट, डीपी रावत, सरिता आर्या, किरण देवी, दीप चंद्र पाठक, कैलाश गहतोड़ी, हरभजन सिंह चीमा, प्रेम सिंह राणा, ज्योति राय विनोद प्रजापति, लीलावती राणा, हीमा जोशी, प्रेमा पांडे को प्रचार के लिए लगाया गया है.


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक बार फिर से घेरने के लिए कांग्रेस ने भी अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है हालांकि जिस प्रत्याशी को उन्होंने मैदान में उतारा है उससे कांग्रेस के नेता ही खुश नहीं है.उन्हें धामी के मुकाबले कमजोर प्रत्याशी मांग रहे मान रहे हैं. कांग्रेस आलाकमन ने महिला उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को उम्मीदवार बनाया है. जिन 30 स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी हुई है उसमें पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, रणदीप सिंह सुरजेवाला, देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, यशपाल आर्य, हरीश रावत, सचिन पायलट, हरक सिंह रावत के नाम शामिल हैं.

6 महीने में होना है चुनाव

आपको बता दें पुष्कर सिंह धामी को चुनाव हारने के बावजूद बीजेपी नेतृत्व में मुख्यमंत्री बनाया है. ऐसे में उन्हें 6 महीने के भीतर विधानसभा का सदस्य चुना जाना है. जिसके लिए चंपावत से बीजेपी विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया और अब धामी इस सीट पर उपचुनाव लड़ रहे हैं.

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story