×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तीरथ सिंह रावत ने सड़कों के निर्माण के लिए दी वित्तीय स्वीकृति

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सड़क निर्माण से सम्बन्धित घोषणाओं के लिये प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

Ambesh Bajpai
Published on: 11 Jun 2021 10:39 PM IST
Tirath Singh Rawat
X

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा की गई सड़क निर्माण से सम्बन्धित घोषणाओं के लिये प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र पुरोला के डामटा कण्डारी मोटर मार्ग के ग्राम ढूईक से तिनतुनियाथात तक नये मोटर मार्ग निर्माण हेतु 21.32 लाख, विकासखण्ड जयहरीखाल के मोलखण्डी अकरी एवं मोलखण्डी सकरी के नये मोटरमार्ग निर्माण हेतु 56.33 लाख, विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी के ख्यासी से डाण्डा तक नये मोटर मार्ग के लिये 78.20 लाख, नरेन्द्रनगर में मुन्नाखाल-किरौंड-बौंठ नये मोटर मार्ग निर्माण हेतु 40.49 लाख, रामनगर में मालधनचौड़ न. 2 में सड़क निर्माण हेतु 80.15 लाख, विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के मेहूंवाला में तेलपुर चौक से हरभजवाला तक सड़क चौड़ीकरण हेतु 2.65 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाला के ग्वीलाणी-ताडकेश्वर मोटर मार्ग निर्माण हेतु 35.72 लाख, अल्मोड़ा में वन विभाग रेस्ट हाउस दलमोटी से हलमाटी तथा विकासखण्ड द्वाराहाट के कालिका दलमोटी मोटर मार्ग सुधारीकरण एवं डामरीकरण हेतु 2.94 करोड़, सहसपुर में केरन फैक्ट्री के पास नाले पर पुल निर्माण हेतु 17.85 लाख, खटीमा के अमाउ खेतलसण्डा खाम में 4 किमी आन्तरिक मार्ग में टाईल्स लगाने हेतु 1.96 लाख, रामनगर में गांधीनगर मार्ग से ढ़ेला बैराज व शमशान घाट तक मार्ग निर्माण हेतु 94.23 लाख की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए स्वीकृत की धनराशि

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नगर पंचायत लोहाघाट के अन्तर्गत मोटर स्टेशन से रोडवेज बस स्टेशन तक मुख्यमंत्री की घोषणा के अन्तर्गत सौर्न्दयीकरण कार्य हेतु 28 लाख, जनपद अल्मोड़ा के मानिला क्षेत्र में स्व. हीरा सिंह राणा की स्मृति में संग्रहालय की स्थापना हेतु 55.21 लाख, देहरादून नेहरू कालोनी में फव्वारा चौक से 6 नंबर पुलिया तक नाली निर्माण इंटर लाकिंग टाइल्स पेवमेंट तथा वार्ड सं. 31 में क्षतिग्रस्त मार्ग के निर्माण हेतु 1.33 करोड़ विकासनगर में तेलपुर डांडी से इण्टर लाकिंग टाइल्स मार्ग निर्माण हेतु 1.38 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।



\
Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story