TRENDING TAGS :
तीरथ ने पैदल किया टीम त्रिवेंद्र सिंह रावत को, मचा हड़कंप
उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के कई बड़े फैसले बदल दिए हैं।
लखनऊ: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी को चौंका दिया है। उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार में नियुक्त किए गए आयोगों, निगमों और परिषदों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश जारी कर पैदल कर दिया है।
यह आदेश मुख्य सचिव ओमप्रकाश के हस्ताक्षर से जारी हुआ है, जिसमें कहा गया है कि विभिन्न आयोगों, निगमों परिषदों में मंत्री, राज्य स्तर व सदस्य स्तर पर नामित व नियुक्त सभी लोगों को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त किया जाता है।
मलाई खाने से वंचित लोगों में तो खुशी
ऐसे में अब तक मलाई खाने से वंचित लोगों में तो खुशी है लेकिन एक बड़ा धड़ा नाराज हो गया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी मुख्यमंत्री का उनके एक एक फैसले को पलटना रास नहीं आ रही है। संभावना जताई जा रही है कि इससे भाजपा में गुटबाजी तेज होगी।
उल्लेखनीय है कि त्रिवेंद्र सिंह सरकार अपनी शुरुआत से ही लगातार विरोध और असंतोष झेलती रही। यह तो त्रिवेंद्र सिंह रावत की रणनीति ऐसी रही कि इतनी लंबी पारी खेल ले गए। हाल के दिनों में संगठन में नाराजगी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई थी जिसके पीछे यह कहा जा रहा था कि उन्होंने विभिन्न चरणों में आयोगों निगमों व परिषदों में जो पदों की रेवडियां बांटी उससे संगठन में नाराजगी थी।
लोगों में असंतोष था
तमाम लोगों में खुद को उपेक्षित किए जाने से असंतोष था। ऐसे लोगों का आरोप यह भी था कि कई ऐसे लोगों को पद दे दिए गए हैं जिनका पार्टी से कोई वास्ता नहीं था। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री जब बदले गए और तीरथ ने सत्ता की बागडोर संभाली उस समय यह चर्चा शुरू हो गई थी ऐसे पदों पर नियुक्त लोगों की छुट्टी होगी।
लेकिन तीरथ सिंह के इस कदम से यह संदेश भी गया है उत्तराखंड में भाजपा में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है जिसे लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा भी तेज है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह का भी यही कहना है कि अगर सब ठीक होता तो सरकार में बदलाव क्यों होता। देखना यह है तीरथ सिंह रावत के सामने अब कौन सी नई चुनौतियां खड़ी होती हैं।