TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Uttarakhand Election 2022: राहुल गांधी पर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा की अमर्यादित टिपण्णी, कांग्रेस ने बताई घटिया सोच

उत्तराखंड में बीजेपी उम्मीदवार (BJP candidate) के समर्थन में जनसभा (Public Meeting) को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस (Congress) नेता और सांसद राहुल गांधी (MP Rahul Gandhi) के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया।

aman
By aman
Published on: 12 Feb 2022 10:31 AM IST
uttarakhand election 2022
X

uttarakhand election 2022

Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होना है। इस नजरिए से पहाड़ी राज्य में चुनाव प्रचार अब आखिरी दौर में है। इस दौरान मतदाताओं को लुभाने की कोशिशों में जुटे राजनीतिक दल क नेता जुबानी जंग से लेकर भाषायी मर्यादा को तार-तार करने से बाज नहीं आ रहे। हाल के दिनों में ऐसे नेताओं के नाम सामने आए हैं जिन्होंने सीमा से आगे जाकर बेमतलब बयानबाजी की। अब इसी क्रम में नया नाम जुड़ा है असम (Assam) के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा (Chief Minister Hemant Biswa Sarma) का।

उत्तराखंड में बीजेपी उम्मीदवार (BJP candidate) के समर्थन में जनसभा (Public Meeting) को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस (Congress) नेता और सांसद राहुल गांधी (MP Rahul Gandhi) के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया।

'हेमंता के छिछोरेपन का सबूत"

दरअसल, हेमंता बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी को लेकर दिए बयान में कहा, 'क्या हमने कभी प्रूफ मांगा कि आप राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के बेटे हैं या नहीं'?। हालांकि, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय के प्रवक्ता (spokesperson ) रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने इस बयान का जवाब देते हुए कहा, कि ये 'हेमंता के छिछोरेपन और घटिया सोच का सबूत है।'

क्या कहा हेमंत बिस्वा सरमा ने?

जानकारी के लिए आपको बता दें, कि उत्तराखंड में असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वो बोले, 'राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) का सबूत मांगा था। इनकी सोच (mentality) देखिए। जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) हमारे देश के गौरव थे। उनके नेतृत्व में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) में सर्जिकल स्ट्राइक किया। लेकिन, राहुल गांधी कहते हैं कि प्रूफ दो। क्या हमने कभी प्रूफ मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं?'

'क्या जनरल रावत पर भरोसा नहीं'

हेमंता बिस्वा सरमा ने आगे कहा, 'इंडियन आर्मी (Indian army) से आपको प्रूफ मांगने का क्या अधिकार है? अगर आर्मी ने बोल दिया, कि पाकिस्तान में बम फोड़ा है, तो फोड़ा है। सेना ने कहा, कि सर्जिकल स्ट्राइक किया है, तो बस किया। एयर स्ट्राइक (air strike) किया तो किया। क्या आपको बिपिन रावत पर भरोसा नहीं रहा।'

अमेरिका-रूस से क्यों नहीं मांगते सबूत

इस जनसभा में असम के मुख्यमंत्री का कांग्रेस पर हमला लगातार जारी रहा। उन्होंने कहा, कि' अमेरिका (US) और रूस (Russia) के साथ-साथ भारत ने भी कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) बनाई। लेकिन, कांग्रेस के लोग वैक्सीन बनाने का भी प्रूफ मांगते हैं। लेकिन यही लोग अमेरिका से वैक्सीन बनाने का प्रूफ क्यों नहीं मांगते हैं। अगर भारत कुछ बनाता है, तो आपको प्रूफ चाहिए, लेकिन पाकिस्तान या चीन बनाए तो आप तारीफ करते हैं।' इसके अलावा भी हेमंत ने विभिन्न मुद्दों पर उंगलियां उठायी।

चीन का प्रचार क्यों?

उल्लेखनीय है, कि असम के मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा, कि 'हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था, कि चीन की सेना लद्दाख क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। उन्होंने पूछा, बताएं आप चीन का प्रचार क्यों करते हो ? उन्होंने कहा, राहुल गांधी ये भी तो बोल सकते थे कि भारत की सेना आगे बढ़ रही है।' इस दौरान असम के सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेसी अपने परिवार के लिए ही जीते हैं। ये लोग सिर्फ तुष्टिकरण करते हैं।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story