×

Uttarakhand Election 2022: AAP सरकार बनी तो उत्तराखंड को बनाएंगे 'हिंदुओं की अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक राजधानी', केजरीवाल का ऐलान

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव ( Uttarakhand Election 2022) से ठीक पहले इस पहाड़ी राज्य के दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक (AAP) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 7 Feb 2022 12:44 PM IST
सीएम केजरीवाल का बड़ा एलान, दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में केवल लगेगी बाबा साहब और भगत सिंह की तस्वीर
X

अरविंद केजरीवाल (photo : social media ) 

Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव ( Uttarakhand Election 2022) से ठीक पहले इस पहाड़ी राज्य के दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक (AAP) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हैं।इस दौरान उन्होंने कहा है, कि 'चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस सभी दलों ने राज्य को सिर्फ लूटा है। लिहाजा राज्य में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने के बाद हम भ्रष्टाचार खत्म करेंगे। केजरीवाल ने कहा, कि राज्य में बिजली बड़ा मुद्दा है। सरकार बनने के बाद राज्य की जनता को हमारी सरकार 24 घंटे बिजली देगी।'

उत्तराखंड के हरिद्वार में अरविन्द केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कही। अरविंद केजरीवाल ने यहां जमकर हिंदू कार्ड भी खेला। उन्होंने पूर्व सैनिकों को लुभाने के लिए सरकारी नौकरी का वादा भी किया। दिल्ली के सीएम ने कहा, कि 'वर्तमान में राज्य पर 60,000 करोड़ का कर्ज है। राज्य में बीजेपी और कांग्रेस सरकार बारी-बारी से सत्ता में रही लेकिन किसी ने कोई विकास नहीं किया।'

20 साल से कांग्रेस-बीजेपी की सरकार, क्या किया?

अरविंद केजरीवाल आगे कहते हैं, 'हमारी सरकार ने दिल्ली में शिक्षा का स्तर उठाया है। इस साल 2.5 लाख बच्चों ने निजी स्कूलों से नाम कटवा कर सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है।' उन्होंने कहा, 'उत्तराखंड में पिछले बीस साल में कांग्रेस और बीजेपी ने राज्य के लिए क्या किया? केजरीवाल ने कहा, कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पिछले सात साल से है। वहां विकास हुआ है।'

AAP ही विकल्प

दिल्ली के सीएम केजरीवाल कहते हैं, 'उत्तराखंड में 60 हजार करोड़ का कर्जा है। दोनों ही दल यानी कांग्रेस और बीजेपी ने इस पैसे का क्या? उन्होंने पूछा, क्या राज्य में बीते 20 साल में स्कूल, अस्पताल और सड़कें बनी हैं ? राज्य के लोगों के पास विकल्प है। वह आम आदमी पार्टी को चुने।'

बनाएंगे 'हिंदुओं की अंतरराष्ट्रीय आध्यात्मिक राजधानी'

इस दौरान केजरीवाल ने हिंदू कार्ड भी खेला। बोले, 'राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद राज्य को हिंदुओं की अंतरराष्ट्रीय राजधानी बनाया जाएगा। राज्य में सरकार बनने के बाद राज्य की जनता को तीर्थ यात्रा कराएगी जाएगी। उन्होंने कहा, दिल्ली में आप सरकार वृद्ध व्यक्तियों को तीर्थयात्रा करा रही है। इसी तर्ज पर उत्तराखंड में भी वृद्धजनों को यात्रा कराई जाएगी।' दिल्ली के सीएम ने कहा, 'मुस्लिम को अजमेर शरीफ और सिखों को अमृतसर तथाअन्य तीर्थस्थलों की यात्रा कराई जाएगी।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story