×

Uttarakhand Election 2022: चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत पर बीजेपी को भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

Uttarakhand Election 2022: बीजेपी (Bjp) के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश रावत (Former Chief Minister and veteran Congress leader Harish Rawat) को लेकर पोस्ट की गई एक विवादित तस्वीर को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था।

Krishna
Report KrishnaPublished By Ragini Sinha
Published on: 6 Feb 2022 4:13 PM IST
Uttarakhand Election 2022: चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत पर बीजेपी को भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला
X

Uttarakhand Election 2022 : विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) को लेकर उत्तराखंड में चुनाव प्रचार जोरों पर है। कोरोना प्रतिबंधों (Corona Guideline) के कारण चुनाव प्रचार का अधिक शोर सोशल मीडिया पर है। इस बीच कांग्रेस (Congress) की एक शिकायत पर केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission) ने उत्तराखंड बीजेपी (Uttarakhand BJP) को नोटिस भेज 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है।

राज्य बीजेपी (BJP) के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat) को लेकर पोस्ट की गई एक विवादित तस्वीर को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि विवाद बढ़ता देख उत्तराखंड बीजेपी ने उस विवादित ट्विट को अपने आधाकारिक हैंडल से डिलीट कर दिया है।

क्या है मामला

बीते दिनों उत्तराखंड बीजेपी के ट्विटर हैंडल से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की एक एडिडेट तस्वीर पोस्ट की गई थी, जिसमे उन्हें एक मौलवी के रूप में दर्शाया गया था। तस्वीर वायरल होने के बाद प्रमुख विपक्षी कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आय़ोग से सत्तारूढ बीजेपी की शिकायत कर दी। कांग्रेस ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त तस्वीर उत्तराखंड बीजेपी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से 3 फरवरी को रात 9.34 मिनट पर ट्वीट की गई, जिसमे उन्हें गलत तरीके से एक विशेष समुदाय से संबंधित चित्रित किया गया है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करते हुए भारतीय जनता पार्टी के विरूध्द एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। उन्होंने बीजेपी पर आदर्श आचार सहिंता औऱ अन्य कानूनी प्रावधानों का उल्लंघण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी समाज में धार्मिक भेदभाव पैदा करना चाहती है।

चुनाव आयोग का बीजेपी को नोटिस

कांग्रेस की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग ने बीजेपी को नोटिस भेजा है। नोटिस में आयोग ने कहा कि मामले पर सावाधानीपूर्वक विचार करने के बाद उत्तराखंड बीजेपी को आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघण करते हुए पाया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बीजेपी को अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किए गए पूर्व सीएम हरीश रावत की एडिडेट तस्वीर पर जवाब देना होगा। नोटिस का जवाब अगर 24 घंटे के अंदर नहीं आता है तो चुनाव आय़ोग उत्तराखंड बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को सभी 70 सीटों के लिए मतदान होंगे, जिसका परिणाम 10 मार्च को अन्य चार राज्यों के साथ आएगा। राज्य में इस बार मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच में है तो वहीं आम आदमी पार्टी भी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के लिए मैदान में उतरी हुई है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story