TRENDING TAGS :
Uttarakhand election 2022: सोमेश्वर में पति सपाई तो पत्नी निर्दलीय, दोनों की मुहिम भाजपा को हराने की
Uttarakhand election 2022: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी ने बलवंत आर्य को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसी सीट से पत्नी ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया था।
Uttarakhand election 2022: राजनीति जो न कराए। यही दिख रहा है इस बार के चुनावों में जहां करीबी रिश्तेदार चुनाव मैदान में एक दूसरे से लड़ रहे हैं। उत्तराखंड में तो एक मियां-बीवी (Husband-Wife) आमने सामने हो गए हैं। लेकिन दोनों की मुहिम भाजपा को हराने की है। जनता के लिए ये एक नायाब मुकाबला है।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा (Almora) जिले के सोमेश्वर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र (Someshwara Assembly Constituency)में समाजवादी पार्टी (samajwadi party) ने बलवंत आर्य (Balwant Arya) को अपना उम्मीदवार बनाया है। दिलचस्प बात यह है कि आर्य की पत्नी मधुबाला (Madhubala Arya) ने भी निर्दलीय उम्मीदवार (independent candidate) के रूप में इस सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों में से कोई अपना नामांकन वापस ले लेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब ये पति पत्नी अलग अलग प्रचार में व्यस्त हैं और सोमेश्वर के लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। मधुबाला ग्रेजुएट हैं और ताकुला ब्लॉक से जिला सहकारी बैंक की निदेशक भी हैं। उनके चार बच्चे हैं, जिनमें से दो बेटियां बालिग हैं जो इस बार वोट देंगी। दोनों में से एक मां तो दूसरी पिता को वोट देंगी। पूरा परिवार एक साथ एक ही घर में रहता है। दोनों ही अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं।
बलवंत आर्य और मधुबाला आर्य बीते 25 वर्षों से ज्यादा समय तक भाजपा में सक्रिय रूप से राजनीति कर चुके हैं। मधुबाला आर्य ने भाजपा से सोमेश्वर सीट से टिकट की दावेदारी की थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला और उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन कराया। बलवंत आर्य भी खुद टिकट के दावेदार थे। जब टिकट नहीं मिला तो समाजवादी पार्टी के बैनर तले अपना नामांकन किया है। दोनों पति-पत्नियों के चुनाव मैदान में उतरने से क्षेत्र में काफी चर्चा है।
सोमेश्वर सीट का प्रतिनिधित्व वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की विधायक रेखा आर्या कर रही हैं, जो राज्य सरकार में मंत्री भी हैं। इस बार भी भाजपा ने इस सीट से मौजूदा विधायक रेखा आर्य को मैदान में उतारा है। राजेंद्र बाराकोटी कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और हरीश चंद्र सोमेश्वर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं।
सोमेश्वर के बले गांव के रहने वाले बलवंत आर्य और मधुबाला आर्य राजनीति में पहले से सक्रिय रहे हैं। बलवंत आर्य की मां लक्षिमा देवी यहां से ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं।
वीआईपी सीट
सोमेश्वर विधानसभा से दो नेताओं ने राष्ट्रीय राजनीति में अपना स्थान बनाया है। पहला विधानसभा चुनाव 2002 में कांग्रेस के प्रदीप टम्टा ने जीता। बाद में कांग्रेस ने 2009 में उन्हेंअल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का टिकट दिया और वह जीत कर संसद पहुंचे। 2007 के बाद यह सीट भाजपा के अजय टम्टा के नाम रही। दो बार विधानसभा चुनाव जीत चुके अजय को पार्टी ने 2014 में लोकसभा का टिकट दिया। इसके बाद वह केंद्र में कपड़ा राज्य मंत्री बने। 2019 का लोकसभा चुनाव भी जीतने में सफल रहे। राज्य की 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।