TRENDING TAGS :
तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार के साथ मिली नई तैनाती
उत्तराखंड सरकार ने तीन आईएएस के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए नवीन तैनाती दी है।
ट्रांसफर का संकेतिक तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने तीन आईएएस के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए नवीन तैनाती दी है। इसमें आईएएस विजय कुमार यादव को सचिव (प्रभारी), लोक निर्मार्ण से संबद्ध करते हुए सचिव (प्रभारी), विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी तथा वन एवं पर्यावरण संरक्षण तथा जलवायु परिवर्तन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आईएएस सविन बंसल को अपर सचिव आपदा प्रबंधन को अतिरिक्त प्रभार सौंपते हुए अपर सचिव उद्योग, कृषि और कृषक कल्याण तथा निदेशक, खाद्य प्रसंस्करण बनाया गया है। इसी क्रम में आईएएस अंशुल कुमार को डिप्टी कलेक्टर, उधमसिंहनगर का अतिरिक्त प्रभार सौंपते हुए उप मेलाधिकारी (कुंभ मेला) हरिद्वार बनाया गया है।
Next Story