×

केदारपुरी में जनसुविधा के कार्य फरवरी तक पूरे कराने की तैयारी

केदारनाथ पुनर्निर्माण को लेकर सभी संबंधित विभागों से डिजाइन के अनुसार डीपीआर 10 दिन में बनाने को कहा गया है। हर हाल में फरवरी के पहले हफ्ते में जनसुविधा

tiwarishalini
Published on: 11 Jan 2018 2:32 PM IST
केदारपुरी में जनसुविधा के कार्य फरवरी तक पूरे कराने की तैयारी
X

देहरादून: केदारनाथ पुनर्निर्माण को लेकर सभी संबंधित विभागों से डिजाइन के अनुसार डीपीआर 10 दिन में बनाने को कहा गया है। हर हाल में फरवरी के पहले हफ्ते में जनसुविधा के कार्य पूरे कराने को प्रशासन दृढ़ संकल्प है। इस संबंध में हुई बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा है कि जन सुविधा के सभी कार्य कपाट खुलने के पहले हो जाने चाहिए।

सिर्फ सत्ता बदली है ‘चरित्र’ नहीं, सैफई महोत्सव खत्म गोरखपुर महोत्सव शुरू

बुधवार को सचिवालय में हुई बैठक में मुख्य सचिव ने तत्काल महत्व के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर फरवरी तक पूरा करने को कहा। इसके अलावा दीर्घकालीन योजना के कार्य समयबद्ध कार्यक्रम के अनुरूप चलते रहेंगे।

केदारनाथ में पहली बार बर्फ पड़ने के बावजूद भी दिसम्बर व जनवरी के महीने में भी निर्माण कार्य जारी रखा गया है। इस समय 50 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण मंदिर तक किया जा रहा है। बाढ़ सुरक्षा दीवार और घाट निर्माण का तेजी के साथ किया जा रहा है।

इस बार केदारनाथ में खुले में कोई भी तार या पाइप लाइन नहीं रहेगी। सड़क के दोनों ओर दस-दस फीट की जगह खाली रखी गई है। इस बफर जोन में यूटिलिटी डक्ट और ड्रेन बनाया जाएगा। यूटिलिटी डक्ट के अंदर ही पेयजल की पाइप लाइन होगी।

सीवेज और स्टॉर्म वाटर के लिए अलग डक्ट बनाया जाएगा। पाइपलाइन को जमीन के एक मीटर नीचे लगाया जाएगा, ताकि बर्फ से पानी जम न जाए। जलापूर्ति में निरंतरता के लिए जलाशय बनाया जाएगा और ग्रेविटी के जरिए सप्लाई की जाएगी।

मंदिर के दोनों ओर भी जगह खाली रखी जाएगी तथा दर्शनार्थियों की प्रतीक्षा के लिए अलग स्थान सुरक्षित रखा जाएगा। इसके अलावा सरस्वती और मंदाकिनी घाट के ऊपर चेंजिंग रूम, लॉकर, टॉयलेट बनाए जाएंगे। दिव्यांग दर्शनार्थियों के लिए रैंप बनाए जाएंगे। केदारपुरी से दूर एसटीपी, बायो डाइजेस्टर बनाया जाएगा।

केदारपुरी को भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए डिजाइन के अनुसार मास्टर प्लान तैयार किया गया है। बैठक में प्रमुख सचिव सिंचाई आनंद वर्द्धन, मंडलायुक्त गढ़वाल दिलीप जावलकर, सचिव ऊर्जा राधिका झा, सचिव पेयजल अरविंद सिंह ह्यांकी, अपर सचिव ऊर्जा जेपी जोशी, डीएम रुद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story