×

कुंभ में जाने से पहले कराना होगा कोरोना टेस्ट, हाईकोर्ट ने CM तीरथ के फैसले को गलत बताया

उत्तराखंड में हो रहे कुंभ पर भी अब महामारी कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है।

Vidushi Mishra
Published on: 24 March 2021 3:54 PM IST
Kumbh
X

हरिद्वार कुंभ 2021

नई दिल्ली: उत्तराखंड में हो रहे कुंभ पर भी अब महामारी कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में उत्तराखंड की हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि कुंभ में आने वाले सभी लोगों को RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। बता दें, हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के उस फैसले की निंदा की है, जिसमें उन्होंने बिना टेस्ट के ही कुंभ में आने की मंजूरी दी थी। इसके साथ ही कुंभ मेले को लेकर एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स को सख्ती से पूरा किया जाए।

इसी महीने कुंभ का मेला

इसके साथ ही हाईकोकुंभ में जाने से पहले कराना होगा कोरोना टेस्ट, हाईकोर्ट ने CM तीरथ के फैसले को गलत बतायार्ट ने कहा है कि जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, अगर वह अपना सर्टिफिकेट दिखाते हैं तो उन्हें छूट मिल सकती है। लेकिन बाकी सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराना होगा और रिपोर्ट नेगेटिव होना जरूरी है।





बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड में इसी महीने कुंभ का मेला शुरू हुआ है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तरफ से पहले कुंभ में आने वाले लोगों के लिए सख्ती का ऐलान किया गया था और RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य किया गया था।

फैसले की काफी निंदा

लेकिन जब तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली तो उन्होंने साफ कहा कि कुंभ में कोई पाबंदी नहीं होगी। वहीं तीरथ सिंह रावत ने कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट की पाबंदी को भी हटा दिया था। बहरहाल उनके इस फैसले की काफी निंदा हुई थी।

एक तरफ त्यौहार आ गया है और अब देश में कोरोना वायरस के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं, तब एक बार फिर हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर टेस्टिंग को अनिवार्य कर दिया है। हाल ही में केंद्र से उत्तराखंड गई स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने भी चेतावनी दी थी और नियमों की लापरवाही की बात कही थी।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story