TRENDING TAGS :
Uttarakhand: उत्तराखंड में कल होगा विधायकों का शपथ ग्रहण, मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन जारी
Oath Taking Ceremony In Uttarakhand: उत्तराखंड में विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्य कल सुबह 11 बजे विधानसभा में शपथ लेंगे। इसके बाद विधायक दल की बैठक आयोजित है।
Oath Taking Ceremony In Uttarakhand: हाल ही में उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार जीत हासिल की है। जिसके बाद कल यानी सोमवार सुबह 11 बजे नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। यह जानकारी उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक (Madan Kaushik) ने दी है। उन्होंने बताया कि विधानसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्य कल सुबह 11 बजे विधानसभा में शपथ लेंगे। जबकि शाम को विधायक दल की बैठक (BJP Legislative Party Meeting) होगी।
वहीं, उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि 24 मार्च को विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है। एक प्रक्रिया के तहत सोमवार सुबह 11 बजे नए विधायकों के शपथ ग्रहण का समारोह (MLA Oath Ceremony) रखा गया है। विधायक दल की बैठक कल शाम को होगी। बता दें कि अब तक पार्टी आलाकमान उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री (Uttarakhand CM) का नाम नहीं तय कर सका है। ऐसे में अब बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम का एलान किया जाएगा।
केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा मुख्यमंत्री का नाम
बीजेपी आलाकमान के बुलाने पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मदन कौशिक दिल्ली पहुंचे हैं। धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम पर केंद्रीय नेतृत्व द्वारा मुहर लगाई जाएगी। उन्होंने कहा उत्तराखंड की जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व में एक मिथक को तोड़ा है और लगातार दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनाई है। सरकार गठन की प्रक्रिया जारी है।
गौरतलब है कि बीजेपी ने उत्तराखंड (Uttarakhand BJP) की कुल 70 विधानसभा सीटों में से 47 सीटों पर जीत हासिल की है। ऐसे में बीजेपी मिथक को तोड़ते हुए दोबारा राज्य में अपनी सरकार बनाने में कामयाब रही है। हालांकि मुख्यमंत्री के नाम पर पेंच फंसा हुआ है। जिसे लेकर बीजेपी में मंथन जारी है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।