×

Uttarakhand News: UP CM के बाद तीरथ सिंह रावत का दिल्ली दौरा, कई केंद्रीय मंत्रियों संग करेंगे अहम बैठक

Uttarakhand News : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज शाम राजधानी दिल्ली पहुंच रहे हैं। अपने दो दिवसीय दौरे ने उत्तराखण्ड के सीएम रावत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से चर्चा करेंगे।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shivani
Published on: 13 Jun 2021 12:37 PM IST
Tirath Singh Rawat
X

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (फाइल फोटो: ट्विटर)

Uttarakhand News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे के बाद अब उत्तराखंड के मुख़्यमंत्री (Uttarakhand CM) तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) रविवार यानी आज शाम नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सीएम तीरथ सिंह रावत दो दिवसीय दौरे (Rawat Delhi Visit) पर राजधानी में प्रवास के दौरान राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट करेंगे, वहीं कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाक़ात करेंगे।

दरअसल, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज शाम राजधानी दिल्ली पहुँच रहे हैं। अपने दो दिवसीय दौरे ने उत्तराखण्ड के सीएम रावत कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से चर्चा करेंगे। वहीं राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और लोक सभा अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट करेंगे। सीएम रावत 14 और 15 जून तक दिल्ली में प्रवास पर है।

दो दिवसीय दौरे पर तीरथ रावत राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री जिन केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करने वाले हैं, उनमें कपड़ा मंत्री, महिला बाल विकास स्मृति जुबिन ईरानी, किरण रिजिजू, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा मामले, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, मंत्री पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, मंत्री सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम,
कृषि एवं किसान कल्याण ग्रामीण विकास,
पंचायतीराज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग, रेल, उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरणपीयूष गोयल, हरदीप पुरी, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), नागरिक उड्डयन, आवास और शहरी मामले, प्रहलाद सिंह पटेल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यटन शामिल हैं।
सीएम योगी की मोदी-शाह और नड्डा से मुलाकात
बता दें कि इसके पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर थे। जहां उन्होने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की, वहीं अगले दिन प्रधानमंत्री आवास पर पहुँच नरेंद्र मोदी से भेंट की थी। सीएम योगी और मोदी के बीच लगभग एक घंटे चली बातचीत के बाद सीएम योगी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उसके आवास पहुंचे थे। वहीं बाद में उन्होंने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से भी शिष्टाचार भेंट की थी। आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी और कार्य योजना से जोड़ कर सीएम के दौरे को देखा जा रहा था।
Shivani

Shivani

Next Story