×

Uttarakhand News: ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज देहरादून में वर्चुअल माध्यम से 05 अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण एवं 1 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का शिलान्यास किया।

Ambesh Bajpai
Report Ambesh BajpaiPublished By Ashiki
Published on: 26 Jun 2021 4:49 PM IST
Uttarakhand News: ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया वर्चुअल लोकार्पण और शिलान्यास
X

ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया वर्चुअल लोकार्पण (Photo-Socila Media)

देहरादून: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज देहरादून में वर्चुअल माध्यम से 05 अस्पतालों में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण एवं 1 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का शिलान्यास किया। यह ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट जिला चिकित्सालय, बागेश्वर में 250 एल.पी.एम., जिला चिकित्सालय, चम्पावत में 100 एल.पी.एम., जिला चिकित्सालय, पिथौरागढ़ में 200 एल.पी.एम., और देहादून के हिमालयन अस्पताल, जौलीग्रांट व कोरोनेशन अस्पताल में 1000-1000 एल.पी.एम. के स्थापित किये गये हैं।

इन सभी पांच संयत्रों की मदद से प्रतिदिन 4.76 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन की मदद से पिथौरागढ़ में बन रहे 600 एल.पी.एम. का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर श्री रावत ने कहा कि प्रदेश में बीते 3 माह के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए तेजी से कार्य किया गया है और कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सभी तैयारियां की गई है।

इस दौरान आईसीयू, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड की संख्या में काफी वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के सहयोग से ऋषिकेश व हल्द्वानी में 500-500 बेड के आधुनिक कोविड केयर सेंटर बनाये गये हैं जहां सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद है। इसके साथ ही इन कोविड केयर सेंटरों में बच्चा वार्ड के समीप ही उनके माता-पिता के रहने की भी व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सी.एच.सी. स्तर पर कोविड केयर सेन्टर बनाने के साथ ही ऑक्सीजन प्लांट भी लगाये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अभी राज्य में 17 ऑक्सीजन प्लांट कार्यशील हैं, जबकि 17 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य चल रहा है। इसके अलावा 11 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए भी भारत सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है। राज्य के अस्पतालों में 5675 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर और 14349 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। इसके अलावा 2494 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर व 6231 ऑक्सीजन सिलेंडर जल्द ही राज्य को मिलने वाले हैं।



Ashiki

Ashiki

Next Story