×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत

उत्तराखंड की मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। सत्ता में वापसी की राह देख रही कांग्रेस ने इस सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। जिसमें सबसे बड़ा चेहरा पूर्व मुख्यमंत्री औऱ दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश रावत का है।

Krishna Chaudhary
Report Krishna ChaudharyPublished By Deepak Kumar
Published on: 24 Jan 2022 11:05 PM IST
Uttarakhand Election 2022
X

Uttarakhand Election 2022: कांग्रेस ने जारी की दूसरी सूची।

Uttarakhand Election 2022: हिमालय की गोद में बसा खुबसूरत राज्य उत्तराखंड में इन दिनों सियासी सरगर्मी तेज है। विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Election 2022) को लेकर राज्य का सियासी तापमान चढ़ा हुआ है। इसी कड़ी में राज्य की मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। सत्ता में वापसी की राह देख रही कांग्रेस ने इस सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। जिसमें सबसे बड़ा चेहरा पूर्व मुख्यमंत्री औऱ दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) का है। रावत को कांग्रेस ने रामनगर सीट (Ramnagar seat) से चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी इससे पहले 53 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। 70 सदस्यी विधानसभा में अब केवल छह उम्मीदवारों का चय़न बाकी है।

लिस्ट में हरीश रावत (Former Chief Minister Harish Rawat) के अलावा देहरादून कैंट (Dehradun Cantt) से सूर्यकांत धस्माना, ऋषिकेश जयेंद्र रमोला, लैंसडौन से अनुकृति गुसाईं, डोईवाला से मोहित उनियाल, ज्वालापुर से बरखा रानी, झबरेड़ा से वीरेंद्र जत्ती, खानपुर से सुभाष कुमार, लक्सर से अंतरिक्ष सैनी, कालाढूंगी से डा. महेंद्र पाल और लालकुआं से संध्या डालाकोटी को कांग्रेस ने पार्टी सिंबल दिया है।

हरक सिंह रावत का टिकट अभी तक नहीं कंफर्म

वहीं, कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Cabinet Minister Harak Singh Rawat) का टिकट अभी तक कंफर्म नहीं हुआ है। कांग्रेस (Congress) ने 53 उम्मीदवारों की सूची में अब तक तीन महिलाओं को दो मुस्लिम समुदाय के लोगों को टिकट दिया है। वहीं, पहली सूची में हरीश रावत का नाम न आने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। माना जा रहा था कि पार्टी इस बार उनकी जगह किसी नए चेहरे को लाएगी। हालांकि अब टिकट मिलने के बाद रावत चुनाव तैयारियों में जुट गए हैं।

उत्तराखंड में हर पांच साल के बाद सत्ता पलटने का रहा रिवाज

दरअसल, उत्तराखंड (Uttarakhand) में हर पांच साल के बाद सत्ता पलटने का रिवाज रहा है। 2017 में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल बीजेपी सत्ता में आई थी। वहीं इस बार कांग्रेस की बारी है। कांग्रेस नेताओं को लगता है कि बीजेपी के खराब शासन से ऊबी जनता इसबार उन्हें हाथों हाथ लेगी। उत्तराखंड में बीजेपी (BJP In Uttarakhand) ने तीन बार मुख्यमंत्री बदले, जो बीजेपी के अंदर बैचेनी को दिखाता है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story