×

Uttarakhand News: IAS सुखबीर सिंह संधू उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव बने, जानिए इनके बारे में

Uttarakhand News: आईएएस अधिकारी सुखबीर सिंह संधू (Sukhbir Singh Sandhu) को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव बनाया गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 5 July 2021 7:23 PM IST (Updated on: 5 July 2021 7:25 PM IST)
Uttarakhand New Chief Secretary IAS Sukhbir Singh Sandhu
X

आईएएस अधिकारी सुखबीर सिंह संधू (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

Uttarakhand News: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुखबीर सिंह संधू (Sukhbir Singh Sandhu) को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की तरफ यह आदेश जारी किया गया है।

केंद्र सरकार ने उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी सुखबीर सिंह संधू को सोमवार को उनके मूल कैडर में वापस भेजने के लिए रिलीव किया था। केंद्रीय मंत्रिमण्डल की नियुक्ति समिति के सचिव श्रीनिवास आर रतिकिथाला ने इससे संबंधित आदेश जारी किए। उन्होंने अपने आदेश में बताया है कि एनएचएआई के चेयरमैन और आईएएस अधिकारी एस.एस.संधू को उनके मूल कैडर में वापस भेजा जा रहा है।
बता दें कि अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर आईएएस अधिकारी सुखबीर सिंह संधू को वापस उत्तराखंड भेजने का अनुरोध किया था। एस.एस.संधू ने वर्तमान मुख्य सचिव ओम प्रकाश की जगह ली है।

कई महत्पूर्ण विभागों में काम कर चुके हैं संधू

एस.एस संधू ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब जैसे राज्यों में कई महत्पूर्ण पदों पर कार्य किया है। इसके साथ ही संधू ने केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण पदों कार्य किया है। केंद्र सरकार में वह हायर एजुकेशन, टेक्निकल एजुकेशन विभागों में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर तैनात रहे हैं। संधु को विषय के जानकारी और कड़क मिजाज अधिकारी के तौर पर भी जाना जाता है।


Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story