×

Uttarakhand News: दर्शनार्थियों के लिए अच्छी खबर, खुल गया कोरोना के चलते बंद नीम करोली बाबा मंदिर

Uttarakhand News: कोविड कर्फ्यू के दौरान दर्शनार्थियों के लिए लंबे समय से बंद आस्था के प्रतीक नीम करौली बाबा मन्दिर को लोगों के दर्शनार्थ खोल दिया गया है।

Ambesh Bajpai
Report Ambesh BajpaiPublished By Ashiki
Published on: 25 Jun 2021 9:04 PM IST
Uttarakhand News: दर्शनार्थियों के लिए अच्छी खबर, खुल गया कोरोना के चलते बंद नीम करोली बाबा मंदिर
X

दर्शन के लिए लाइन में खड़े श्रद्धालु (फोटो-सोशल मीडिया)

Uttarakhand News: कोविड कर्फ्यू के दौरान दर्शनार्थियों के लिए लंबे समय से बंद आस्था के प्रतीक नीम करौली बाबा मन्दिर को लोगों के दर्शनार्थ खोल दिया गया है। यह जानकारी देते हुये नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिह गर्व्याल ने बताया कि कोरोना महामारी की दूूसरी लहर में संक्रमण से बचाव हेतु मन्दिर को बन्द किया गया था।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण में आयी कमी के बाद नीम करौली बाबा मन्दिर एवं आश्रम में दर्शनार्थियों के प्रवेश पर लगी रोक हटा दी गई है। उन्होने बताया कि भवाली स्थित कैची धाम मन्दिर में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सामाजिक दूरी के अनुपालन के लिए निर्धारित दूरी पर गोले बनवाये गये हैं, जिससे सामाजिक दूरी के मानक का अनुपालन कराया जा सके।

इसके साथ ही मन्दिर परिसर में आने वालों को मास्क लगाने की अनिवार्यता का भी अनुपालन करना होगा, बिना मास्क के कैची धाम परिसर मे अनुमति नही है। जिलाधिकारी ने कैची धाम आने वाले श्रद्वालुओं से अपील की है कि वह अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर धाम मे प्रवेश करें तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन भी सुनिश्चित करें।



Ashiki

Ashiki

Next Story