×

Uttarakhand Anantara Resort: अपराध का घर जहां अंकिता के पहले गायब हुई थी प्रियंका, आज तक पता नहीं

Ankita Bhandari Murder Case: 8 साल पहले भी वनंतरा रिसॉर्ट में भी इसी तरह की घटना हो चुकी है। करीब 7-8 साल पहले उसी रिसॉर्ट में काम करने वाली प्रियंका नाम की एक महिला कर्मचारी लापता हो गई थी

Network
Newstrack Network
Published on: 27 Sept 2022 2:19 PM IST
Ankita Bhandari Murder Case
X

Ankita Bhandari Murder Case।(Social Media)

Uttarakhand Anantara Resort: पौड़ी जिले के एक रिसॉर्ट से लापता होने के बाद अंकिता भंडारी की लाश (Ankita Bhandari Murder Case) मिल चुकी है। उसकी अंत्येष्टि भी हो चुकी है। इस मामले में गिरफ्तारियां भी हो चुकी है। इस मामले में नए नए खुलासे हो रहा हैं। लेकिन अब पता चल रहा है कि आठ साल पहले भी इसी तरह की घटना रिजॉर्ट में हुई थी। उसी रिसॉर्ट से एक लड़की लापता हो गई थी, लेकिन वह कभी नहीं मिली और यह मामला अनसुलझा फाइलों में दफन हो गया। उस लड़की का नाम प्रियंका बताया जा रहा है।

प्रियंका नाम की एक महिला कर्मचारी हुई थी लापता: स्थानीय लोग

स्थानीय लोगों में से एक ने खुलासा किया कि लगभग 8 साल पहले भी वनंतरा रिसॉर्ट (Vanantara Resort) में भी इसी तरह की घटना हो चुकी है। करीब 7-8 साल पहले उसी रिसॉर्ट में काम करने वाली प्रियंका नाम की एक महिला कर्मचारी लापता हो गई थी और आज तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कोई नहीं जानता कि उसके साथ क्या हुआ यहां तक कि उसके माता पिता के बारे में भी लोगों को कुछ नहीं पता।

रिसॉर्ट के प्रबंधकों और निदेशकों ने तब कहा था कि वह रिसॉर्ट से नकदी और कुछ महंगी उपयोगी वस्तुएं लेकर भाग गई है।पुलिस ने कहा है कि वह लापता लड़की प्रियंका के मामले की भी जांच करेगी और आवश्यक कार्रवाई करेगी। इससे इस मामले की तहें खुलने की उम्मीद हुई है।

आपराधिक गतिविधियों का अड्डा था वनंतरा रिसॉर्ट

जानकारी में आ रहा है कि वनंतरा रिसॉर्ट आपराधिक गतिविधियों का अड्डा था। जहां से जिस्मफरोशी से लेकर नशीले पदर्थों तक का धंधा होता था। कहा ये जा रहा है कि मेरठ में ये लड़की मिल गई है। लेकिन अनंतरा रिसॉर्ट से बचकर निकले एक पति पत्नी कुछ और ही बता रहे हैं। उनका कहना है कि वह करीब दो महीने पहले गंगा भोगपुर स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट को छोड़कर आए हैं।

उनका आरोप है कि पुलकित आर्य और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता कर्मचारियों से अभद्रता करता था। बताया कि रिजॉर्ट में लड़कियों को बुलाया जाता था। उनकी एंट्री नहीं की जाती थी। इन लड़कियों को ग्राहकों के कमरे में भेजा जाता था। खास ग्राहकों की भी रजिस्टर में एंट्री नहीं होती थी। पुलकित आर्य बहुत ही गुस्सैल बताया जा रहा है। इस रैकेट में उसकी पत्नी के भी शामिल होने की चर्चा है। इस दंपत्ति का दावा है कि उनके पहले भी एक लड़की लापता हुई थी।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story