TRENDING TAGS :
Uttarakhand News: माताओं-बहनों के आशीर्वाद से मिलती है सकारात्मक प्रेरणा- सीएम पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में आयोजित रक्षाबंधन मिलन समारोह में प्रतिभाग किया, इस अवसर पर महिलाओं ने मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बांधा।
Uttarakhand News : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में आयोजित रक्षाबंधन मिलन समारोह में प्रतिभाग किया, इस अवसर पर महिलाओं ने मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बांधा। मुख्यमंत्री धामी ने महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हीं के आशीर्वाद से राज्य सरकार जनहित के कार्यों को आगे बढ़ा रही है और सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूलमंत्र पर कार्य कर रही है।
रक्षाबंधन के दिन महिलाएं कर सकेंगी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा - मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के दिन प्रदेश की माताओं-बहनों को राज्य परिवहन निगम की बसों में पूर्ण रूप से निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी साथ ही इस पर्व पर आशा व आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 1-1 हजार रूपये की धनराशि उपहार में दी जायेगी।
प्रदेश के विकास हेतु महिला सशक्तिकरण जरूरी - मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मातृशक्ति के जीवन में सुधार लाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं सफलतापूर्वक संचालित की जा रही हैं। इनमें उज्ज्वला, स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, सुकन्या समृद्धि योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, आदि प्रमुख है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सेवा भाव से समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाना के ध्येय से कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि कोविड काल में ऑनलाईन पढ़ाई के महत्व के देखते हुए राज्य सरकार द्वारा कक्षा 10-12 के छात्र-छात्राओं को मोबाईल टैब दिया जायेगा ताकि उनकी शिक्षा में और अधिक सुधार हो सके।]
युवा शक्ति रोजगार मांगने वाले नही बल्कि रोजगार देने वाले बन सकें: मुख्यमंत्री
उन्होंने बताया कि राज्य में विभिन्न विभागों में 24 हजार रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। सरकार लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का भी प्रयास कर रही है, ताकि प्रदेश की युवा शक्ति रोजगार मांगने वाले नही बल्कि रोजगार देने वाले बन सकें। उन्होंने कहा कि इसके लिए बैंको से मिलने वाले ऋण की प्रक्रिया को सरल किया गया है और शिविर लगाकर ऋण आवेदन स्वीकृत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये है। उन्होने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से हुए नुकसान से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उबारने हेतु लगभग 119 करोड़ रूपए का सहायता पैकेज दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कोविड काल में प्रतियोगी परीक्षाएं न होने के कारण सरकार ने युवाओं को सरकारी नौकरी की भर्ती में आयुसीमा में 1 साल की छूट दी है। राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एम.बी.बी.एस. इन्टर्न के स्टाईपेंड को 7 हजार 500 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 17 हजार किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को तहसील दिवस/बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से आम जनमानस की समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने ब्लॉक, तहसील व जनपद स्तर की समस्याओं का निस्तारण उसी स्तर पर सुनिश्चित करने को भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जीरो पेंडेन्सी की थीम पर काम कर रही है।