×

Uttarakhand: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का मंत्री पद से इस्तीफा, सरकार पर नाकामी के लगाए आरोप

आज उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। हरक सिंह रावत ने यह फैसला शुक्रवार को आयोजित उत्तराखंड सचिवालय में कैबिनेट की बैठक के दौरान लिया।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 24 Dec 2021 11:07 PM IST (Updated on: 15 Jan 2022 6:04 PM IST)
Uttarakhand: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का मंत्री पद से इस्तीफा, सरकार पर नाकामी के लगाए आरोप
X

Uttarakhand: उत्तराखंड में चुनाव (Uttarakhanad Election) से पहले कांग्रेस में चली उथल-पुथल के बाद अब शुक्रवार देर शाम सत्ताधारी BJP में अंदरूनी कलह सामने आ गई। आज उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Cabinet Minister Harak Singh Rawat) ने अपने मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। हरक सिंह रावत ने यह फैसला शुक्रवार को आयोजित उत्तराखंड सचिवालय में कैबिनेट की बैठक के दौरान लिया। ऐसा बताया जा रहा है कि सरकार के काम-काज और मंत्री परिषद से नाखुशी के चलते हरक सिंह रावत ने यह बड़ा फैसला लिया है।

वहीं, दूसरी ओर यह खबर सामने आई है मंत्री हरक सिंह रावत (Minister Harak Singh Rawat) ने उत्तराखण्ड राज्य सरकार (Uttarakhand State Government) द्वारा मेडिकल कॉलेज (Medical college) के निर्माण की स्वीकृति न मिलने के चलते इस्तीफा दे दिया है। मंत्रिपरिषद की बैठक के दौरान मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर स्वीकृति ना मिलने के चलते हरक सिंह रावत ने अपनी ही सरकार से नाखुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि-"मैं पिछले 5 साल से कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर मंज़ूरी मांग रहा हूँ लेकिन मेरी अपनी सरकार कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज निर्माण हेतु मंज़ूरी को टाल रही है।"

अपने ही विधानसभा क्षेत्र की विकास परियोजनाओं को अपनी ही सरकार द्वारा मंज़ूरी ना मिलने से नाराज़ हरक सिंह रावत मंत्रिमंडल की बैठक बीच में ही छोड़ गुस्से में सचिवालय से बाहर चले गए। इसी दौरान अपनी ही सरकार ओर नाकामी पर नाकामी की मुहर लगाते हुए हरक सिंह रावत ने इस्तीफा दे दिया है।

हरक सिंह रावत का परिचय-
Harak Singh Rawat Ke Bare Mein

हरक सिंह रावत का जन्म 15 दिसंबर 1960 उत्तराखंड राज्य के श्रीकोट में हुआ था। वर्तमान में हरक सिंह रावत उत्तराखंड की कोटवार विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हैं तथा वर्तमान में उत्तराखंड सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री (इस्तीफा देने से पूर्व तक) के कैबिनेट ओहदे पर काबिज थे।

हरक सिंह रावत पूर्व में कांग्रेस पार्टी में लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव से पूर्व ही उन्होनें कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था।

हरक सिंह रावत 1991 में पौड़ी सीट से विधानसभा चुनाव जीतने के साथ ही उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के मंत्री रह चुके हैं। वहीं 2014 में हरक सिंह रावत ने कांग्रेस के टिकट पर गढ़वाल सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story