×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Uttarakhand Postal Circle Recruitment 2021: उत्तराखंड में डाक विभाग में बिना परीक्षा के नौकरी, मिलेगी 81,000 रुपए तक सैलरी

आप भी सरकारी नौकरी की तैयारियों में जुटे हैं और आपका लक्ष्य एक अदद सरकारी नौकरी हासिल करना है तो यकीन मानिए यह सुनहरा अवसर आपके लिए ही है। दरअसल, उत्तराखंड डाक विभाग विभिन्न पदों पर कुल 13 भर्तियां निकली हैं।

aman
By aman
Published on: 6 Nov 2021 3:46 PM IST
Income Tax Return फाइल करना हुआ आसान, Post Office दे रहा ये सुविधा
X

इंडिया पोस्ट (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Uttarakhand Postal Circle Recruitment 2021: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारियों में जुटे हैं और आपका लक्ष्य एक अदद सरकारी नौकरी हासिल करना है तो यकीन मानिए यह सुनहरा अवसर आपके लिए ही है। दरअसल, उत्तराखंड डाक विभाग (Uttarakhand Postal Circle) विभिन्न पदों पर कुल 13 भर्तियां निकली हैं। जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 22 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।खास बात ये हैं कि जिन पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं उन पर उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा के होगा। तो आगे जानते हैं इस आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।

उत्तराखंड डाक विभाग Uttarakhand Postal Circle Recruitment 2021 से जुड़ी प्रमुख बातें -

- पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन और मल्टी टास्क स्टाफ (MTS) (ग्रुप D) के कुल 13 पदों पर भर्तियां निकली हैं।

-इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के होगा।

-ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों को स्पोर्ट्स कोटा के तहत भरा जाएगा।

-पोस्टल असिस्टेंट के 3 पदों, सॉर्टिंग असिस्टेंट के 3 पदों, पोस्टमैन के 5 पद तथा मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) ग्रुप D के 2 पद पर भर्ती होगी।

-भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

-इच्छुक उम्मीदवार 22 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

-योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आवेदन के लिए जरूरी योग्यताएं क्या हैं?

-पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट के पद के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य है।

-जबकि, पोस्टमैन के पद पर 12वीं पास और 10वीं कक्षा तक हिंदी अध्ययन करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

-इन तीनों ही पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बेसिक कम्प्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

मल्टी टास्क स्टाफ (MTS) पद के लिए हिंदी भाषा अध्ययन करते हुए 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

क्या है उम्र सीमा?

-अब अगर उम्र सीमा की बात करें तो पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों (तीनों) पर भर्ती के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।

-मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है।

-आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

बिना परीक्षा दिए मिलेगी नौकरी :

-इस भर्ती की खास बात है कि अभ्यर्थियों का चयन बिना परीक्षा लिए होगा।

-सभी भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जाएंगी।

-इसलिए इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का खेलों में प्रदर्शन देखा जाएगा।

-खेलों में प्रदर्शन के दौरान उनकी वरीयता को आधार बनाया जाएगा। विशेष जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

कितनी मिलेगी सैलरी?

-इन सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को बहुत अच्छी सैलरी (वेतनमान) दिया जाएगा।

-पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500 से 81,000 रुपए तक की सैलरी मिलेगी।

-पोस्टमैन के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 21,700 से 69,100 रुपए तक का वेतनमान दिया जाएगा।

-MTS पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 18,000 से 56,900 रुपए तक की सैलरी मिलेगी।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story