×

उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की तलाश के लिए स्कूली बच्चों को मौका

aman
By aman
Published on: 19 Jan 2018 5:37 PM IST
उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की तलाश के लिए स्कूली बच्चों को मौका
X
उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की तलाश के लिए स्कूली बच्चों को मौका

देहरादून: जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने बालक और बालिका वर्ग में 800 मीटर दौड़ के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ये निर्देश खेल मंत्री अरविन्द पाण्डेय की वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने ब्लॉक स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए अधिकारियों व पुलिस-प्रशासन के बीच समन्वय कायम करने और दौड़ प्रतियोगिता के लिए बच्चों का पंजीकरण करने, स्थान का चयन करने, जरूरत के अनुसार सेना से सम्पर्क करने और पेयजल, शौचालय प्राथमिक चिकित्सा इत्यादि की उचित व्यवस्था करने को कहा है। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों से 6 फरवरी तक आवेदन करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा गांव-गांव में कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने को कहा है।

ये है अनिवार्यता

राज्य से प्रतिभाशाली बालक-बालिकाओं को सामने लाने के लिए अंडर-19 के बच्चों की 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और उसमें केवल ऐसे बच्चे प्रतिभाग कर सकेंगे, जो 15 फरवरी 2018 तक 19 वर्ष या इससे नीचे की उम्र के होंगे। साथ ही, उत्तराखंड के निवासी होने चाहिए। उन्होंने कहा, कि 'प्रतिभाग करने के लिए 6 फरवरी तक जिला युवा कल्याण, खण्ड शिक्षा अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कार्यालयों में आवेदन किया जा सकता है। 6 फरवरी के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।'

ये मिलेंगे पुरस्कार

10 और 11 फरवरी 2018 को विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में 8 प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बालक और 7 बालिकाओं की पुनः 800 मी. प्रतियोगिता जिला मुख्यालय देहरादून में होगी, जिसमें दो विकासखंडों के बालक-बालिका प्रत्येक वर्ग की 800 मी. दौड़ आयोजित की जाएगी। प्रथम स्थान पाने वाले बालक और बालिका को एक-एक स्कूटी पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। दूसरे स्थान पर आने वाले बालक-बालिका को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा। उन्होंने कहा, कि 'इसके पश्चात 1-1 स्कूटी विजेता (सभी 95 बालक-बालिकाओं) का अलग-अलग समूह में पुन‘ 800 मी. दौड़ का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 1 विजेता बालक और 1 विजेता बालिका को पुनः 50-50 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी।'

इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट अनुराधा पॉल, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी प्रथम अरविन्द पाण्डेय, मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. एस.बी जोशी, युवा कल्याण अधिकारी एस.एस गुसांई, शिक्षा, पुलिस सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story