×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Uttarakhand Schools Open Today: आज से खुले 1 से 5वीं तक के स्कूल, सिर्फ 3 घंटे की होगी क्लास

Uttarakhand Schools Open Today: प्राइमरी स्कूल को खोलने के संबंध में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से बातचीत की थी।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 21 Sept 2021 11:17 AM IST
Uttarakhand Schools Open Today
X

आज से खुले 1 से 5वीं तक के स्कूल (social media)

Uttarakhand Schools Open Today: कोरोना संक्रमण (Corona virus) के कारण लंबे समय तक बंद रहे प्राइमरी स्कूल (Primary School Reopen) के पहली क्लास से 5वीं तक की कक्षाओं को आज खोल दिया गया है। शासन के आदेश के बाद विभाग की ओर से स्कूलों को खोले जाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। शिक्षा विभाग (Education Department) ने कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) जारी किया है। साथ ही स्कूल संचालक को कहा है कि गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।

स्कूल में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा

  • दिन में सिर्फ 3 घंटे के लिए कक्षाएं होंगी।
  • बच्चों को स्कूल में खाने-पीने की चीजें लाने की अनुमति नहीं होगी।
  • इन कक्षाओं के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास का विकल्प भी उपलब्ध होगा।
  • स्कूल प्रशासन को कक्षाओं, कार्यालयों, पुस्तकालयों, शौचालयों समेत पूरे परिसर की उपयुक्त साफ-सफाई सुनिश्चित करना होगा।
  • सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
  • बच्चों को स्कूल में भेजना है या नहीं, यह अभिभावकों पर ही निर्भर करेगा।
  • अभिभावकों की परमिशन के बाद ही बच्चों को स्कूल में आने की अनुमति दी जाएगी।
  • कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  • स्कूल परिसर और कक्षाओं में भी सैनिटैशन के लिए शिक्षा विभाग ने स्कूलों को हिदायतें दी हैं।
  • स्कूल में प्रवेश और स्कूल से जाने के दौरान मेन गेट पर सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगी।

प्राइमरी स्कूल को खोलने के लिए शिक्षा विभाग ने सीएम से की थी बात

इससे पहले उत्तराखंड में 6th से 12वीं तक के सभी स्कूलों को खोला जा चुका है। प्राइमरी स्कूल को खोलने के संबंध में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बातचीत की थी, जिसके बाद सीएम धामी ने इसकी अनुमति दे दी। प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में लगभग तीन लाख 63 हजार और निजी स्कूलों में चार लाख से अधिक बच्चे पढ़ने वाले हैं।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story