×

उत्तराखंड : वाहन नदी में गिरा, 3 लोगों की मौत

shalini
Published on: 29 May 2018 9:25 AM IST
उत्तराखंड : वाहन नदी में गिरा, 3 लोगों की मौत
X

देहरादून: उत्तराखंड के जियालगढ़ में एक वाहन के एक पुल से टकराने के बाद नदी में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वाहन सवार केदारनाथ से लौट रहे थे, जब बद्रीनाथ राजमार्ग पर यह हादसा हुआ।

दुर्घटना में तीन लोगों की मौत होने के अलावा गंभीर रूप से घायल हुए दो लोगों को श्रीनगर के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विधानपरिषद में बदलेगा बसपा के नेता सदन का चेहरा, जानिए किसी मिली जिम्मेदारी?

दुर्घटना में मृत फरीदाबाद के अनुराग (27) तथा दिल्ली के नरेंद्र (25) और मीनाक्षी (24) यात्रा के समय वाहन में पीछे बैठे थे, जबकि वाहन चालक तथा आगे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घायलों में विद्युत बोर्ड में कार्यरत उत्तर प्रदेश के मोदीनगर निवासी अमित पारचा (36) तथा दिल्ली में एक निजी बीमा कंपनी में काम करने वाली ज्योति (34) शामिल हैं।

--आईएएनएस

shalini

shalini

Next Story