×

Uttarakhand School Girls Video: स्कूल में भूत-प्रेत, देखें चीखती चिल्लाती छात्राओं को

Uttarakhand School Girls Viral Video: उत्तराखंड के बागेश्वर (Bageshwar) के रायखोली (Raikholi) इलाके के एक सरकारी स्कूल का वाकया है जिसे देकर सभी की आंखें खुली की खुली और देखते ही डर लग रहा है।

Vidushi Mishra
Published on: 29 July 2022 4:47 PM IST
X

स्कूल में चीखने-चिल्लाने लगीं छात्राएं (फोटो- सोशल मीडिया)

Uttarakhand School Girls Viral Video: उत्तराखंड से शुक्रवार को बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। राज्य के बागेश्वर (Bageshwar) के रायखोली (Raikholi) इलाके के एक सरकारी स्कूल का वाकया है जिसे देकर सभी की आंखें खुली की खुली और देखते ही डर लग रहा है। इस सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं का समूह कक्षा के दौरान अचानक से चीखने-चिल्लाने लगीं, जोर-जोर से अपना सिर पीटने लगी और कुछ छात्राएं जमीन पर लोटने लगी। स्कूल में घटित हुआ ये नजारा बहुत ज्यादा डरवना था।

स्कूल परिसर के अंदर ऐसा होता देख शिक्षक, बच्चे और सभी कर्मचारी घबरा गए। जबकि कुछ तो इतनी सारी छात्राओं को इस तरह से देखकर कांपने लगे। उन सभी को ये समझ नहीं आ रहा था कि आखिर क्या करें?

जोर-जोर चिल्लाने लगी छात्राएं

इस पर स्कूल की टीचर ने बहुत हिम्मत करके चीख-चिल्ला रही छात्राओं को शांत कराने की बहुत कोशिश की, पर उन छात्राओं पर कुछ असर नहीं हुआ, वो शांत नहीं हुई। टीचर द्वारा कई बार कारण पूछने पर बताया भी नहीं कि वे ऐसा क्यों कर रही हैं?

उत्तराखंड के सरकारी स्कूल में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कई इसे भूत-प्रेत बता रहा है तो कोई कुछ बता रहा है।

ऐसे में सामने आई एक रिपोर्ट में स्कूल की हेड टीचर विमला देवी ने बताया कि स्कूल में छात्राओं के व्यवहार में पहली बार बदलाव मंगलवार को देखा गया था। ऐसा ही दोबारा गुरुवार को हुआ। वो तेज-तेज से रोने और चिल्लाने लगीं। इसके अलावा वो अपना सिर भी दीवार पर मारने लगीं। इस घटना के बाद हमने उनके माता-पिता को इसकी सूचना दी। फिलहाल अब हालात नियंत्रण में हैं।

सरकारी स्कूल के इस वायरल वीडियो को देखते ही डर का एहसास होता है। वीडियो में दिख रहा है कि कई छात्राएं क्लास छोड़ कर स्कूल के मैदान में जमीन बैठी हैं। वो जोर-जोर से चीख-चिल्ला रही हैं और रो रही हैं। स्कूल की टीचर उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रही हैं लेकिन छात्राएं शांत नहीं हो रही हैं। स्कूल में जगह-जगह कुछ छात्राएं दीवार पर सिर मार रही हैं, तो कई जमीन पर लोट रही हैं। स्कूल का माहौल काफी भयावह दिखाई दे रहा है।

मास हिस्टीरिया है इसके पीछे का कारण
Mass Hysteria

इस घटना को लेकर अब आशंका जताई जा रही है कि स्कूल में घटित हुई ये घटना मास हिस्टीरिया की वजह से हुई होगी।

मिली जानकारी के अनसुार, मास हिस्टीरिया एक इस तरह की समस्या है जब किसी समूह के लोग एक साथ अचानक असामान्य व्यवहार करने लगते हैं। तो फिर उसमें एक जैसे स्वास्थ्य लक्षण या विचार और भावनाएं, क्रिया-कलाप दिखाई देते लगते हैं।

वहीं इस बारे में विशेषज्ञों का मानना है कि मास हिस्टीरिया एक प्रकार का कन्वर्जन डिसऑर्डर या मानसिक स्थिति है। जिसमें भावनात्मक या मानसिक तनाव से प्रेरित शारीरिक लक्षण की वजह से ऐसा होता है।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story