TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Pithoragarh: सोरघाटी में बन रहा Water Park, जानिए क्या होगा इसमें खास

सोर घाटी के मस्तक पर एक वॉटर पार्क तैयार किया जा रहा है, जो वहां आने वाले समय में पर्यटकों की पहली पसंद होगी।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 7 Jun 2021 9:05 AM IST
Pithoragarh: सोरघाटी में बन रहा Water Park, जानिए क्या होगा इसमें खास
X

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सोर घाटी (Sorghati) के मस्तक पर एक वॉटर पार्क (Water Park) तैयार किया जा रहा है, जो वहां आने वाले समय में पर्यटकों की पहली पसंद होगी। खबर है कि पर्यटक स्थल चंडाक में बनने वाला यह वाटर पार्क जल संरक्षण (Water Conservation) के साथ-साथ पर्यटन (Tourism) का भी केंद्र होगा।

आपको बता दें कि चंडाक चारों ओर पेड़ृ-पौधों से घिर हुआ इलाका है। यहां से सोरघाटी (Sorghati) का नजारा काफी खूबसूरत दिखाई देता है। यहां नगर पालिका द्वारा एक वाटर पार्क बनाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इस वाटर पार्ट (Water Park) में 50 वाई 15 मीटर का स्विमिंग पूल (Swimming Pool) बनाया जा रहा है। वहीं बच्चों के लिए बोटिंग की भी सुविधा होगी।

नगर पालिका द्वारा प्रस्तावित किए गए वॉटर पार्ट (Water Park) में ओपन जिम (Open Gym) और योगा की व्यवस्था होगी। नगर पालिका के अध्यक्ष के मुताबिक, यह वॉटर पार्ट पर्यटन (Tourism) का प्रमुख केन्द्र होगा। इसे पर्यटकों के अनुसार बनाया जाएगा। इस वाटर पार्क में पहाड़ी संस्कृति को भी दर्शाया जाएगा। इसके अलावा इलाके को ध्यान में रखते हुए जल संरक्षण की भी व्यवस्था की जाएगी।

बतातें चलें कि पर्यटक स्थल चंडाक शहर से काफी ऊंचाई पर स्थित है। ऐसे में यहां जल संरक्षण करना आसान हो जाएगा। इस मामले पर पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल (Bishan Singh Chufal) ने बताया है, "तीरथ नाथ सरकार का लक्ष्य है कि जल संरक्षण (Water Conservation) को गंभीरता से लिया जाए। इसके लिए यदि पर्यटन से भी इसे जोड़ा जाए तो से में अगर पालिका जल संरक्षण की मुहिम को पर्यटन से जोड़ती है तो उन्हें पूरी मदद दी जाएगी। चंडाक एक सुंदर इलाका है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां बनने वाला वाटर पार्क जंल संरक्षण के अलावा पर्यटन और युवाओं को रोजगार देने में मदद करेगी।"



\
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story