×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, अगले 24 घंटे के लिए जारी हुआ अलर्ट

Uttarakhand Weather Alert: देवभूमि उत्तराखंड इन दिनों मानसून की बारिश से तरबतर है। राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत प्रदेश के तमाम पर्वतीय जिलों में चार जुलाई तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

Krishna Chaudhary
Published on: 2 July 2023 8:35 AM IST
Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी, अगले 24 घंटे के लिए जारी हुआ अलर्ट
X
Uttarakhand Weather Alert (Photo: Social Media)

Uttarakhand Weather Alert: देवभूमि उत्तराखंड इन दिनों मानसून की बारिश से तरबतर है। राज्य का शायद ही कोई इलाका बचा हो जो भीषण बारिश की चपेट में अब तक न आया हो। बीते एक हफ्ते से प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है। आकाशीय बिजली गिर रही है। भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। भीषण बारिश के कारण हादसे भी हो रहे हैं। राज्य में फिलहाल बारिश का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर फिर से अलर्ट जारी कर दिया है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस हफ्ते लगभग सभी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे देश के 12 राज्यों में सबसे अधिक बारिश होगी। इनमें उत्तराखंड भी शामिल है। उत्तराखंड बीते एक हफ्ते से अधिक समय से भारी बारिश का सामना कर रहा है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट ने उसकी परेशानी और बढ़ा दी है।

राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत प्रदेश के तमाम पर्वतीय जिलों में चार जुलाई तक बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। आज यानी रविवार को भी राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। खासतौर पर कुमाऊं के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए इन क्षेत्रों में लोगों को सचेत कर दिया गया है। पर्यटकों को फिलहाल पहाड़, झड़ने और नदियों के पास न घूमने की सलाह दी गई है।

लैंडस्लाइड के कारण यातायात ठप

उत्तराखंड में बारिश का मौसम शुरू होते ही लैंडस्लाइन की घटनाएं बढ़ जाती हैं। 30 जून को चमोली जिले में बद्रीनाथ हाईवे पर हुई लैंडस्लाइन की घटना के कारण एनएच 7 पर यातायात ठप हो चुका है। हाईवे के दोनों ओर हजारों गाड़ियां कई किलोमीटर दूर तक फंसी रहीं। ताजा जानकारी के मुताबिक, मलबा हटाने का काम अभी भी चल रहा है।



\
Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story