Election Analysis Video: बिहार लोक सभा चुनाव 2024, जाने Madhepura Seat का हाल

Lok Sabha Election 2024 Analysis Video: यह सीट 1998 से राजद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू के पास है।दोनों दल बारी-बारी से यहाँ से जीतते रहे हैं।

Yogesh Mishra
Published on: 27 May 2024 2:47 PM GMT
X

Lok Sabha Election 2024 Analysis Video: ‘’रोम में पोप, मधेपुरा में गोप’’, 30 साल पहले गढ़ी गई लालू प्रसाद की यह कहावत समय की कसौटी पर खरी उतरी है। 1967 में मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के अस्तित्व में आने के बाद से सभी सोलह चुनावों और उपचुनावों में गोप या यादव उम्मीदवारों ने ही यह सीट जीती है।

इसका सिलसिला शुरू किया था बी.पी. मंडल ने जो मुरहो एस्टेट के वंशज थे। हालाँकि वह 1968 में एक महीने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे। लेकिन उन्हें मंडल आयोग के अध्यक्ष के रूप में ज्यादा जाना जाता है। इसी आयोग ने सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण का मार्ग प्रशस्त किया था।

मंडल के बाद मधेपुरा से चार बार सांसद रहे शरद यादव, दो बार लालू प्रसाद यादव और दो बार राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव। यह सीट 1998 से राजद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू के पास है।दोनों दल बारी-बारी से यहाँ से जीतते रहे हैं।

Admin 2

Admin 2

Next Story