×

Rampur News: दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 20 जुलाई को होगी बहस, सफाई साक्ष्य के तहत अंतिम गवाह की गवाही हुई पूरी

Rampur News: अब फाइनल बहस के लिए पत्रावली 20-7-2023 नियत की गई है। इसमें अभियोजन की फाइनल बहस होगी।

Azam Khan
Published on: 10 July 2023 8:31 PM IST

Rampur News: अब्दुल्ला आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सोमवार को तारीख नियति थी। आज अंतिम गवाह को भी कोर्ट में पेश कर दिया गया। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि वर्ष 2019 में थाना गंज में अकाश कुमार सक्सेना नें मुकदमा अपराध संख्या 4/19 धारा 420 467 468 471 120 आईपीसी पंजीकृत कराया गया था। यह पूरा मामला अब्दुल्लाह आजम खान के डबल जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामला था, जिसकी विचारण विशेष न्यायिक एमपी एमएलए कोर्ट के यहां चल रही थी। आज सफाई साक्ष्य प्रस्तुत किया गया। इसके बाद बचाव पक्ष के अधिवक्ता द्वारा अंकित किया गया है कि अब मुझे कोई सफाई साक्षी नहीं देना है। पत्रावली बहस के लिए नियत कर दी गई है। 20 जुलाई को तारीख नियत करते हुए न्यायालय ने बहस के लिए कहा है। इस मामले में अभियोजन के द्वारा 15 गवाहों को पेश किया गया था। बचाव पक्ष ने 28 गवाहों की सूची दी थी, जिसमें उन्होंने 19 गवाहों को पेश किया। बाकी उन्होंने डिस्चार्ज कर दिया है। अब फाइनल बहस के लिए पत्रावली 20-7-2023 नियत की गई है। इसमें अभियोजन की फाइनल बहस होगी।

Azam Khan

Azam Khan

Next Story