TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Raebareli News: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 16 जख्मी, जिला अस्पताल में इलाज जारी

Raebareli News: जनपद में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट जाने से डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Narendra Singh
Published on: 27 Jun 2023 4:04 PM IST (Updated on: 27 Jun 2023 4:41 PM IST)
X

Raebareli News: जनपद में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट जाने से डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला ऊंचाहार थाना इलाके के सबीसपुर गांव के पास का है। यहां अरखा स्थित पहलवान बाबा मंदिर में झंडा निशान चढ़ाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप के पलटते ही चीख पुकार मच गई। किसी तरह स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल हुए 16 श्रद्धालुओं को सीएचसी ऊंचाहार पहुंचाया। जहां चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सभी श्रद्धालु प्रतापगढ़ ज़िले में मानिकपुर थाना इलाके के समसपुर सैलवार के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

पिकअप चालक सवारियों को छोड़ मौके से हुआ फरार

जिले की प्रतापगढ़ सीमा पर सबीसपुर गांव के पास भंडारे में शामिल होने जा रही सवारियों से भरी पिकप सड़क पर पलट गई। जिससे पिकअप सवार 15 महिलाएं व एक बालक समेत 16 लोग घायल हो गए। घटना चालक के लापरवाही से वाहन चलाने की वजह से हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएससी में भर्ती कराया। जहां गंभीर रूप से घायल 4 महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद पिकअप चालक फरार हो गया है।

ये महिलाएं हुई हादसे में जख्मी

कोतवाली क्षेत्र के बंधवा मजरे अरखा गांव निवासी कालिका प्रसाद के घर मंगलवार को निशान चढ़ाने के बाद पहलवान वीर बाबा मंदिर पर भंडारे था। भंडारे में शामिल होने के लिए प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के समसपुर सैलवारा गांव से उसके रिश्तेदार पिकप पर सवार होकर आ रहे थे। तभी लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव के पास पिकप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार राजकली 68 वर्ष, सावित्री देवी 60 वर्ष, कलावती 40 वर्ष, आशा देवी 55 वर्ष, कंचन 28 वर्ष, शोभा देवी 38 वर्ष, कुसुम 16 वर्ष, श्यामकली 60 वर्ष, शकुंतला 45 वर्ष, अमरावती 35 वर्ष, मुस्कान 16 वर्ष, हर्ष 10 वर्ष, काजल 18 वर्ष, लालती 13 वर्ष, उर्मिला 35 वर्ष व करीना 16 वर्ष घायल हो गईं। आसपास के लोगों ने सभी को बाहर निकाला। सूचना के बाद पुलिस ने सभी को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत में राजकली, सावित्री, कलावती व आशा देवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि घटना की सूचना पर घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।



\
Narendra Singh

Narendra Singh

Next Story