×

Agra MLA Chhote Lal Verma जूता चोरी होने के बाद सरपट भागे विधायक, हुए वायरल

Agra MLA Chhote Lal Verma विधायक एक मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जहां उनका जूता चोरी हो गया. जिसके बाद वह तपती धूप में नंगे पाँव अपनी गाड़ी में आकर बैठे.

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 22 April 2022 6:46 PM IST
X

आगरा: ताज नगरी आगरा के फतेहाबाद विधानसभा से बीजेपी विधायक छोटे लाल वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. जिसमें विधायक जी नंगे पांव चलते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि विधायक एक मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे. जहां उनका जूता चोरी हो गया. जिसके बाद वह तपती धूप में नंगे पाँव अपनी गाड़ी में आकर बैठे. जूता चोरी होने पर जब पूछा गया तो उन्होंने कहा किसी गरीब को जरूरत रही होगी. वह लेकर चला गया उससे उसका भला होगा। साथ ही उन्होंने अपनी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि इसको कानून व्यवस्था से नहीं जोड़ना चाहिए. किसी को जरूरत थी और वह उसे लेकर चला गया।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story