×

Aligarh Video Viral: शर्मनाक! अलीगढ में नंगा करके दबंगों ने मारा इस व्यापारी को, वीडियो वायरल

Aligarh Video Viral: दबंगों द्वारा होटल में पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल. पीड़ित व्यापारी की पत्नी ने दबंगों के खिलाफ थाना देहली गेट में दी तहरीर. पूरा मामला अलीगढ़ देहली गेट थाना क्षेत्र के एक निजी होटल का बताया जा रहा है

Lakshman Singh Raghav
Published on: 9 Jun 2023 10:54 PM IST (Updated on: 9 Jun 2023 10:55 PM IST)

Aligarh Video Viral: दबंगों के अलीगढ़ में हौसले बुलंद, दबंगों ने होटल में ले जाकर कपड़ा व्यापारी को जमीन पर डालकर बेरहमी से पीटा, व्यापारी को दबंगों द्वारा पीटते समय कमरे के अंदर और भी लोग थे मौजूद. दबंगों से बचाने की जगह टीवी चलाने की वीडियो में कर रहे हैं बात, दबंगों द्वारा होटल में पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल. पीड़ित व्यापारी की पत्नी ने दबंगों के खिलाफ थाना देहली गेट में दी तहरीर. पूरा मामला अलीगढ़ देहली गेट थाना क्षेत्र के एक निजी होटल का बताया जा रहा है

Lakshman Singh Raghav

Lakshman Singh Raghav

Next Story