×

Azamgarh-Mau BJP MLC Yashwant Singh: यशवंत सिंह ने योगी को लेकर कही बड़ी बात, बोले इसी वजह आया हूं भाजपा

Azamgarh-Mau BJP MLC Yashwant Singh: एमएससी यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह उर्फ रिशु ने 2700 से ज्यादा वोटों से विजय हासिल कर पूर्वांचल में अपना परचम लहरा दिया।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 13 April 2022 4:39 PM IST
X

Azamgarh-Mau BJP MLC Yashwant Singh: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 27 सीटों पर हुए चुनाव में सबसे ज्यादा जिस सीट की चर्चा है वह आजमगढ़-मऊ है, क्योंकि यहां पर बाहुबल, धनबल और सत्तापक्ष के बीच एक ऐसे नेता की जीत हुई है जो जमीन से जुड़ा हुआ है। हालांकि यह नेता भी बीजेपी से ही जुड़े हुए हैं अभी एमएलसी भी हैं, लेकिन उनके बेटे को भारतीय जनता पार्टी से टिकट नहीं मिला तो वह निर्दल ही ताल ठोक दिए। लिहाजा एक पिता को भी बेटे के समर्थन में मैदान में उतरना पड़ा। उन्होंने अपने लोगों से मुलाकात की, रणनीति बनाई और फिर रिजल्ट आपके सामने है, यहां बड़े से बड़े सूरमा ढेर हो गए। एमएससी यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह उर्फ रिशु ने 2700 से ज्यादा वोटों से विजय हासिल कर पूर्वांचल में अपना परचम लहरा दिया।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story