×

Bulldozer Baba: माफियाओं के अवैध साम्राज्य पर फिर गरजा बुलडोजर, ध्वस्त कीं करोड़ों की संपत्ति

Bulldozer Baba: अपराधियों को नेस्त ओ नाबूद करने के लिए योगी सरकार का एक्शन जारी है। आज कन्नौज और प्रयागराज में करोड़ों की संपत्ति को बुलडोजर ने अपराधियों के मकड़जाल से मुक्त कराया है।

Syed Raza
Published on: 13 April 2022 7:23 PM IST
X

Bulldozer Baba: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चा में रहा योगी बाबा का बुलडोजर माफियाओं अपराधियों के अवैध साम्राज्य के खिलाफ एक बार फिर गरजना शुरू हो गया है। अपराधियों को नेस्तओनाबुत करने के लिए योगी सरकार का एक्शन जारी है। आज कन्नौज और प्रयागराज में करोड़ों की संपत्ति को बुलडोजर ने अपराधियों के मकड़जाल से मुक्त कराया है।

माफिया अपराधियों के अवैध साम्राज्य के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी है। प्रयागराज में जहां माफिया अतीक अहमद समेत उसके कई गुर्गों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की गई है तो वहीं दूसरे अपराधियों के खिलाफ भी प्रयागराज प्रशासन की कार्रवाई जारी है। बुधवार को धूमनगंज और पूरामुफ्ती इलाके में प्रयागराज पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर गौ तस्करी के आरोपी सपा ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर के 5 प्लाटों को कुर्क किया है। कुर्क किए गए 5 प्लाटों की क़ीमत 5 करोड से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने कुर्क संपत्तियों पर नोटिस बोर्ड चस्पा कर दिया है।

मुजफ्फर मौजूदा समय में प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है और समाजवादी पार्टी से कौड़िहार ब्लाक से प्रमुख भी है। प्रयागराज पुलिस ने गैंगस्टर 14-1 के तहत मुजफ्फर की प्रॉपर्टी को कुर्क किया है। आरोप है कि अवैध तरीके से धन अर्जित कर उसने को इन संपत्तियों को बनाया है और लगातार अपराधिक गतिविधियों में शामिल है। प्रयागराज पुलिस ने धूमनगंज और पूरामुफ्ती थाने में मुजफ्फर की हिस्ट्रीसीट भी खोला है।

एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि अपराध के जरिए जो लोग भी अवैध तरीके से संपत्तियों को अर्जित किए हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज कुख्यात अपराधी मुजफ्फर के 5 प्लाटों को गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत कुर्क किया गया है। जिसकी अनुमानित क़ीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के अवैध साम्राज्य के खिलाफ आगे भी इस तरीके की कार्रवाई जारी रहेगी।

कन्नौज जिले के जलालाबाद क्षेत्र में पूर्व ब्लाक प्रमुख और सपा के कद्दावर नेता रजनीकांत यादव के द्वारा अवैध रूप से बनाए गए मार्केट को प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से गिरा दिया है मौके पर पुलिस बल के साथ में एसडीएम भी मौजूद रहे। एसडीएम ने बताया कि करीब दो करोड़ कीमत की भूमि पर अवैध निर्माण कराया गया था जो बुलडोजर चलाकर कब्जामुक्त कराया गया है।

बताते चलें कि बाबा का बुलडोजर कन्नौज के जलालाबाद कस्बे में जीटी रोड किनारे बने अवैध निर्माण पर घर जा जहां से सपा नेता आय अर्जित करता था उसने अवैध रूप से कब्जा करके ग्राम समाज की भूमि पर अवैध मार्केट तैयार कराया था इसमें दुकानें बनाई गई थी और इससे होने वाली आय सपा नेता की जेब में जाती थी वही अवैध निर्माण को प्रशासन की ओर से बुलडोजर की मदद से गिराया गया है सदर एसडीएम उमाकांत टीम के साथ में पहुंचे थे जहां पर पुलिस बल भी था सपा नेता की अवैध संपत्ति को बुलडोजर की मदद से गिरा दिया गया है। उपजिलाधिकारी उमाकांत ने बताया कि रजनीकांत यादव के द्वारा यहाँ अतिक्रमण किया गया था जिसको बुलडोजर द्वारा हटाया गया है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story