×

Bhadohi: भदोही में दंगल में दरोगा प्रमोद यादव ने मारी बाजी, मुगलसराय के पहलवान को दी शिकस्त

Bhadohi News: भदोही की कुश्ती प्रतियोगिता में तैनात दरोगा प्रमोद यादव और मुगलसराय के पहलवान को शिकस्त दी।

Umesh Singh
Published on: 19 Sept 2022 7:47 PM IST
X

Bhadohi News Today

Bhadohi News Today: कोईरौना क्षेत्र (Koirauna area) के सोनैचा में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता (wrestling competition) में काफी दूर दूर के पहलवानों ने अपने दमखम को दिखाया। इस कुश्ती प्रतियोगिता (wrestling competition) में गोपीगंज कोतवाली में तैनात दरोगा प्रमोद यादव (Inspector Pramod Yadav) की कुश्ती काफी चर्चा में रही। प्रमोद यादव और मुगलसराय के पहलवान के बीच कुश्ती हुई जहां सात मिनट की कुश्ती में दरोगा प्रमोद यादव ने मुगलसराय के पहलवान को शिकस्त दी।

18 वर्ष गोरखपुर केसरी खिताब से नवाजे गये हैं पहलवान प्रमोद यादव

मालूम हो कि पहलवान प्रमोद यादव लगातार 18 वर्ष गोरखपुर केसरी खिताब से नवाजे गये है और यूपी केसरी का भी खिलाफ मिला है। पुलिस विभाग (Police Department) में कुश्ती प्रतियोगिता में प्रमोद यादव ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जीत भी दर्ज की है। प्रमोद यादव भदोही जनपद के सरपतहां, कारीगांव, सोबरी और सोनैचा में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में जीत दर्ज की।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story