TRENDING TAGS :
Bhuiyan Devi Mandir: सबके लिए चौबीसों घंटे खुले रहते है मां के दरवाजे
Bhuiyan Devi Mandir: न्यूज़ ट्रैक की टीम ने आज इस मंदिर के बारे में यहां की अस्सी वर्षीय पुजारन जी से बात कि और नवरात्रि के खास कार्यक्रम की जानकारी ली । देखिये ये खास रिपोर्ट ।
Bhuiyan Devi Mandir: 19वीं सदी की शुरुआत में बादशाह नसीरूद्दीन हैदर के शासन काल में पुराना गणेशगंज बस रहा था, तब इस जंगल के बीच एक मरघटा था। यहां खोदाई के वक्त पीपल के नीचे देवी की एक प्राचीन मूर्ति मिली। इसे छोटी-सी मठिया में स्थापित कर दिया गया। फिर इस भूमिया विग्रह को भुइयन देवी के नाम से पूजा जाने लगा। इस मंदिर के द्वार अपने भक्तों के लिए चौबीसों घंटे खुले रहते हैं । लोग दूर दूर से माता के दर्शन का लाभ उठाने इस मंदिर में आते है । न्यूज़ ट्रैक की टीम ने आज इस मंदिर के बारे में यहां की अस्सी वर्षीय पुजारन जी से बात कि और नवरात्रि के खास कार्यक्रम की जानकारी ली । देखिये ये खास रिपोर्ट ।
Next Story