×

Madhubani के Baba TapeshwarNath Mandir Maibee से जुड़ी रोचक जानकारी

बाबा तपेश्वर नाथ मंदिर मैबी के पौराणिक इतिहास से लेकर मंदिर से जुड़े रोचक तथ्यों को आपके सामने रखने की कोशिश में मंदिर के पंडा जी से बात करके मंदिर से जुड़े तथ्यों को रखा है।

Sandeep Kashyap
Published on: 14 April 2022 8:58 AM GMT
X

Baba TapeshwarNath Mandir: मधुबनी जिला के धरोहर बाबा तपेश्वर नाथ मंदिर मैबी के पौराणिक इतिहास से लेकर मंदिर से जुड़े रोचक तथ्यों को आपके सामने रखने की कोशिश में मंदिर के पंडा जी से बात करके मंदिर से जुड़े तथ्यों को सामने रखा है। बाबर के शासनकाल यानी 1526 ईस्वी से 1530 ईस्वी तक के बीच में भी इस मंदिर का अस्तित्व था बाबा तपेश्वर नाथ महादेव मंदिर के बगल में मां पार्वती मंदिर भी अंकुरित है। मंदिर के पंडित जी ने ज्योग्राफिकल तरीके से भी मंदिर से जुड़े तथ्य को प्रमाणित किया। सामाजिक स्तर पर मान्यता है कि बाबा तपेश्वर नाथ महादेव मंदिर और मां पार्वती मन्दिर में सच्चे मन से जो भी अपनी मनोकामनाएं लेकर जाता है उन भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। NEWSTRACK के आकलन अनुसार मंदिर को एक टूरिज्म स्थल बनाने को लेकर जनप्रतिनिधि से लेकर सरकार तक को सोचना चाहिए टूरिस्ट स्थल बनने के बाद क्षेत्र के डेवलपमेंट में यह सहायक होगा।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story