TRENDING TAGS :
Madhubani जिला के pure Ramchandra Uchcha Madhya vidyalaya में भी MDM का जंजाल
बिहार के पिछड़े माने जाने वाले मधुबनी जिले में साक्षरता की दर मात्र 58.62 प्रतिशत है। महिलाओं की साक्षरता मात्र 26.54 फीसद है। इसके लिए बदतर प्राथमिक शिक्षा मुख्यतः जिम्मेदार है।
Bihar Madhubani मधुबनी एक पिछड़ा जिला माना जाता है जहां साक्षरता की स्थिति मात्र 58.62 प्रतिशत है जिसमें महिलाओं की साक्षरता दर महज 26.54 फीसद है। शिक्षा क्षेत्र में पिछड़ेपन का कारण व्यवस्थागत खामियां तो हैं ही साथ ही अधिकारियों की लालफीताशाही भी मुख्य रूप से जिम्मेदार है। मोटे तौर पर जिले में प्राथमिक विद्यालय 901, मध्य विद्यालय 382, माध्यमिक विद्यालय 119 और डिग्री कालेज 27 हैं। बिहार शिक्षा परियोजना के तहत 98 प्राथमिक विद्यालय खोले गए हैं तथा 83 प्राथमिक विद्यालयों को मध्य विद्यालय में बदला जा रहा है। दुर्भाग्य की बात यह है कि इस जिले से तमाम कद्दावर नेताओं के होने के बावजूद शिक्षा अभी तक राजनीतिक एजेंडे पर नहीं आ पाई है। न्यूजट्रैक ने पूरे रामचंद्र उच्च माध्य विद्यालय का निरीक्षण किया तो मिड डे मील की सचाई सामने आ गई देखें वीडियो।
Next Story