×

Madhubani Rajkiya Prathmik Vidyalaya ग्रामीण बच्चों की एक कमरे में पूरी पढ़ाई का सच

Madhubani Rajkiya Prathmik Vidyalaya विद्यालय में दस धुर जमीन है एक कमरे में पढ़ाई होती है रसोई में बैठाकर भी बच्चों को पढ़ाया जाता है। टीचर अव्यवस्था से परेशान हैं।

Ramkrishna Vajpei
Published By Ramkrishna Vajpei
Published on: 12 April 2022 4:41 PM IST
X

Bihar Madhubani बिहार राजकीय प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति मधुबनी में दस दिनों से मिड डे मील बंटना बंद है। यहां के प्रभारी का कहना है कि जब से वेंडर का प्रोसेस चालू है प्रधान के जरिये सामान परचेज किया जा रहा है। वेंडर का कहना है कि उसके पास अभी पिछला पैसा नहीं मिला है। इसलिए अगली परचेज उन्होंने नहीं की है। विद्यालय में दस धुर जमीन है एक कमरे में पढ़ाई होती है रसोई में बैठाकर भी बच्चों को पढ़ाया जाता है। टीचर अव्यवस्था से परेशान हैं। देखिये बिहार में प्राथमिक शिक्षा की बदहाली की तस्वीर पेश करता ये वीडियो

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story